26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#AgniveerBharti : लिखित परीक्षा में 14 जिलों के 58% अभ्यर्थी पास, अब फिजिकल होगा टेस्ट

#AgniveerBharti : लिखित परीक्षा में 14 जिलों के 58% अभ्यर्थी पास, अब फिजिकल होगा टेस्ट  

less than 1 minute read
Google source verification
#AgniveerBharti

#AgniveerBharti

जबलपुर. सेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा (सीईई) में 58 प्रतिशत उम्मीदवारों ने सफलता प्राप्त की है। अब जुलाई में फिजिकल टेस्ट के लिए मैदान में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करना होगा। इसमें सफल होने पर उन्हें देश की सेवा और सीमाओं की रक्षा करने का अवसर मिलेगा। अग्निपथ योजना के तहत सेना में युवाओं की अग्निवीर के रूप में भर्ती की जा रही है। 17 से 26 अप्रेल तक सेना भर्ती कार्यालय जबलपुर के अंतर्गत जबलपुर सहित 14 जिलों के युवक-युवतियों ने विभिन्न ट्रेड्स के लिए लिखित परीक्षा दी थी। इसके लिए 13 हजार 709 उम्मीदवारों को ऑनलाइन कॉमन एंट्रेस एग्जाम (सीईई) के लिए बुलावा पत्र भेजा गया था। इसमें से 11,141 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे। इसमें 6544 युवक-युवतियों ने सफलता अर्जित की है।

सेना की वेबसाइट पर रिजल्ट: भारतीय सेना ने अपनी वेबसाइट पर परीक्षा का परिणाम अपलोड किया है। इसमें सेना भर्ती कार्यालय के अंतर्गत आने वाले जिलों के उम्मीदवारों का परिणाम भी शामिल है। 22 से 26 जुलाई के बीच जबलपुर में फिजिकल टेस्ट होगा। इसमें उम्मीदवारों को दौड़, लम्बी कूद, ऊंची कूद सहित अन्य बाधाओं को पार करना होगा।

ये जिले रहे शामिल : जबलपुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, शहडोल, उमरिया, कटनी, डिंडोरी, अनूपपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला और बालाघाट।

जीडी में सबसे ज्यादा उम्मीदवार : अप्रेल में हुई परीक्षा में सबसे ज्यादा पांच हजार 76 उम्मीदवार जनरल ड्यूटी के लिए पास हुए। इसके बाद टेक्निकल में 417, ट्रेडमैन में 368 और नर्सिंग असिस्टेंट के लिए 174 उम्मीदवार सफल हुए।