बालमीक पाण्डेय @ कटनी/जबलपुर। कुदरत के कुछ करिश्मे आदमी को हैरान कर देते हैं। इनके रहस्यों का जवाब शायद किसी के पास नहीं होता। कटनी जिले के बड़वारा के समीप रोहनिया गांव में ऐसा ही कुछ है जो लोगों को आश्चर्य में डाल देता है। यहां कल-कल कर बहती एक नदी में चट्टानों आते कई झरने गिर रहे हैं और नदी के ठीक समीप बना एक कुआं प्यासा है। इसमें पानी ही नहीं है। लोगों का कहना है कि आसपास मौजूद पानी व मौके की स्थिति के अनुसार कुएं को अपने आप भर जाना चाहिए था, लेकिन इसमें बूंद भर भी पानी नहीं रहता। प्रकृति के इस अजब रंग को देखने भारी संख्या में लोग रोहनियां पहुंचते हैं।