18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ठग निकला शहर का समाजसेवी अमित खम्परिया, झूठ बोलकर हड़पे 48 लाख रुपए

ठग निकला शहर का समाजसेवी अमित खम्परिया, झूठ बोलकर हड़पे 48 लाख रुपए  

2 min read
Google source verification
amit khampariya arrest

amit khampariya arrest

जबलपुर। समाजसेवी के नाम से फेमस लेकिन पैसों के मामले में चीटिंग करने वाले अमित खम्परिया की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। अभी हाल ही में एक मामले में जमानत पर छूटे अमित पर पैसों की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज हो गया, यही नहीं पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी कर लिया है। पुलिस के अनुसार टोल प्लाजा में पाटनर बनाने के नाम पर अमित खम्परिया ने एक युवक को 48 लाख का चूना लगा दिया। युवक की शिकायत पर गुरुवार रात मदन महल पुलिस ने खम्परिया के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया। मामले में उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आजशुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

पार्टनर से 48 लाख की ठगी के मामले में खम्परिया गिरफ्तार
टोल प्लाजा में पार्टनर बनाने का दिया था झांसा

मदन महल थाना प्रभारी नीरज वर्मा ने बताया कि अमित खम्परिया कुछ साल पहले मदन महल रेलवे स्टेशन पर साइकिल स्टैंड चला था। इस दौरान राइट टाउन निवासी सचिन गुप्ता की मुलाकात अमित से हुई। उसने सचिन को बताया कि वह टोल का ठेका लेने वाला है। सचिन को पार्टनर बनने की बात कही। अमित के कहने पर सचिन ने उसे 48 लाख 26 हजार रुपए से अधिक की रकम दे दी। उसके बाद अमित ने ऐंधी स्थित अमेठी टोल प्लाजा का तीन बार ठेका लिया। हर बार सचिन को बताया गया कि वह पार्टनर है। लेकिन, जब टोल से कमाई गई रकम सचिन को नहीं दी, तो उसने पतासाजी शुरू की। पता चला कि एनएचएआई के नियमों में किसी भी ठेकेदार को पार्टनर बनाने की अनुमति नहीं है। इसके बाद सचिन ने मामले की शिकायत एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा से की थी। मदन महल पुलिस ने जांच की और अमित खम्परिया के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया।

जमानत पर हुआ था रिहा- धोखाधड़ी के मामले में नैनपुर कोर्ट से पांच साल की सजा सुनाए जाने के बाद से फरार अमित खम्परिया को मंडला पुलिस ने आठ जनवरी को गिरफ्तार किया था। हाल ही में वह जमानत पर रिहा हुआ है।