17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्रा से गैंगरेप का एक आरोपी रतलाम से गिरफ्तार

महिला थाने की पुलिस ने रतलाम से गिरफ्तार कर लिया

less than 1 minute read
Google source verification
  rape and blackmailing

rape and blackmailing

जबलपुर। 16 वर्षीय छात्रा को अगवा कर गैंगरेप करने और ब्लैकमेल कर 5.70 लाख रुपए ऐंठने वाले एक आरोपी को महिला थाने की पुलिस ने रतलाम से गिरफ्तार कर लिया। जबकि दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करने गुजरात टीम गई है। पुलिस के अनुसार आरोपी रिजवान को मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर रविवार को दबोच लिया।
ये थी घटना-
23 जुलाई को 16 वर्षीय किशोरी ने महिला थाने में गुजरात निवाीस आमिर और रिजवान के खिलाफ धारा 363 366, 376डी 506, 386 भादवि पॉक्सो एक्ट और एससी-एसटी का प्रकरण दर्ज कराया था। आरोपी कैटरिंग का काम करते हैं और किशोरी से मुलाकात उसके स्कूल कार्यक्रम में हुई थी। मार्च के शुरूआत में परीक्षा दे रही किशोरी को दोनों आरोपी अगवा कर एक होटल में ले गए और उसके साथ गैंगरेप कर वीडियो व फोटो बना लिया। फिर उससे ब्लैकमेल कर 5.70 लाख रुपए ऐंठ डाले।
युवती को शादी का झांसा देकर किया बलात्कार
शहर में मजदूरी करने वाली 20 वर्षीय युवती के साथ शादी का झांसा देकर एक युवक दो वर्षों तक बलात्कार करता रहा। पुलिस के अनुसार युवती मजदूरी करती है। दो वर्ष पहले आरोपी से लेबर चौक में उसकी जान-पहचान हुई थी। उसी दौरान दोनों ने एक-दूसरे का मोबाइल लिया। इसके बाद उनके बीच बातचीत होने लगी। आरोपी ने मजदूर युवती को शादी का झांसा देकर बलात्कार किया और फिर ये सिलसिला चलता रहा। रविवार को युवक ने शादी से मना कर दिया और उसे धमकी भी दी। पुलिस ने रविवार का युवती की शिकायत पर बलात्कार और धमकी देने का प्रकरण दर्ज कर लिया।