30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुस्साया घोडा बैठ गया ऑटो की ड्राइवर सीट पर, उतरने में छूट गए पसीने – देखें वीडियो

Angry horse video : बुल फाइट और डॉग फाइट जैसे वाक्ये तो देखे और सुने होंगे, पर संस्कारधानी में बुधवार को अमूमन संयमित व्यवहार के लिए पहचाने जाने वाले दो घोड़े आपस में भिड़ गए।

2 min read
Google source verification
Angry horse video : बुल फाइट और डॉग फाइट जैसे वाक्ये तो देखे और सुने होंगे, पर संस्कारधानी में बुधवार को अमूमन संयमित व्यवहार के लिए पहचाने जाने वाले दो घोड़े आपस में भिड़ गए।

Angry horse video : बुल फाइट और डॉग फाइट जैसे वाक्ये तो देखे और सुने होंगे, पर संस्कारधानी में बुधवार को अमूमन संयमित व्यवहार के लिए पहचाने जाने वाले दो घोड़े आपस में भिड़ गए।

Angry horse video : बुल फाइट और डॉग फाइट जैसे वाक्ये तो देखे और सुने होंगे, पर संस्कारधानी में बुधवार को अमूमन संयमित व्यवहार के लिए पहचाने जाने वाले दो घोड़े आपस में भिड़ गए। दोनों झगड़ते हुए पास से गुजर रहे ऑटो से टकरा गए। एक घोड़ा तेज गति से ऑटो से टकराकर ड्राइवर वाली सीट में घुस गया। जैसे तैसे ड्राइवर ने तो कूद कर जान बचा ली, लेकिन उसमें बैठी सवारी में तीन लोग घायल हो गए।

https://www.facebook.com/PatrikaJabalpur/videos/1367692717632214



Angry horse video : पालकों ने छोड़ दिया

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस क्षेेत्र में बीते कुछ दिनों से घोड़ों की धमाचौकड़ी देखी जा रही है। झुंड में यह घोड़े कभी सदर, युद्ध स्मारक तो कभी पुल नंबर तीन की तरफ देखे जाते हैं। लोगों ने बताया कि यह पालतू घोड़े हैं लेकिन अब इन्हें छोड़ दिया गया है। वे खाने के लिए यहां-वहां भटकते रहते हैं। बुधवार को अचानक दो घोड़ों के बीच टकराव हो गया। बड़े ने छोटे घोड़े को तेज गति से खदेड़ा। ऐसे में नागरथ चौक से रसल चौक की तरफ जा रहा ऑटो बीच में आ गया।



Angry horse video : पहले शोरूम में घुसे

लोगों ने बताया कि पहले यह घोड़े एक शोरूम में भी घुस गए थे। इसके बाद भी उनके बीच झगड़ा खत्म नहीं हुआ। लोगों ने बताया कि कुछ दिनों से यह घोड़ा लोगों को काटने के लिए भी दौड़ रहा है। इसकी सूचना नगर निगम को दी जा चुकी है। इस पर ध्यान नहीं दिया जाता है।जिन लोगों ने इन्हें पाल रखा है, उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। अभी शादी और विवाह का सीजन नहीं है, इसलिए इनके मालिक घोड़ों को सडक़ों पर छोड़ देते हैं। जरूरत पर देखरेख शुरू कर दी जाती है।



Angry horse video : मवेशियों के कारण बढ़ रहे हादसे

सड़कों पर मवेशियों की धमाचौकड़ी जानलेवा साबित हो रही है। कभी आवारा श्वान का झुंड लोगों पर झपट पड़ता है तो कभी सांड़ों की लड़ाई से भगदड़ मचने की नौबत आ जाती है। बुधवार की घटना ने एक बार फिर आवारा मवेशियों की धरपकड़ में निगम की नाकामी की पोल खोल दी है।



Angry horse video : काफी देर तक ऑटो में फंसा रहा

मैकेनिक जोन में काम करने वाले मिस्त्री सरफराज, इमरान अली और छोटू सहित आसपास से गुजर रहे लोगों ने सबसे पहले ऑटो में फंसे लोगों को बाहर निकाला। उनके हाथ-पैर और सिर में चोट लगी। उनको एबुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया। वहीं ड्राइवर सीट में काफी देर तक घोड़ा फंसा रहा। वजन अधिक होने के कारण उसे मुश्किल से बाहर निकाला गया। घायल घोड़े की सूचना पशु विभाग को दी गई। बाद में से इलाज के लिए वेटरनरी अस्पताल भेजा गया।