
anti aircraft ammunition
जबलपुर. आयुध निर्माणी खमरिया (ओएफके) ने स्वीडन के लिए एंटी एयरक्राफ्ट एमुनेशन के 44 हजार कार्टेज केस का लक्ष्य पूरा कर लिया है। शनिवार को 10 हजार 8 सौ कार्टेज केस का अंतिम लॉट स्वीडन के लिए रवाना किया गया। इससे पहले 29 अगस्त को पहला लॉट भेजा गया था। स्वीडन से 40 एमएम, एल-70 के कार्टेज केस के उत्पादन का ऑर्डर ओएफके को मिला था। शुरू में 200 केस ट्रायल के लिए स्वीडन भेजे गए थे। वे गुणवत्ता में खरेे उतरे। इसी आधार पर 44 हजार कार्टेज का बड़ा लॉट एमुनेशन सेक्शन-2 के कर्मचारियों को मिला, जिसे उन्होंने तय समय में तैयार कर लिया है।
यह एमुनेशन दुश्मन के एयरक्राफ्ट गिराने में सक्षम है। स्वीडन की नमो कंपनी इसकी असेम्बलिंग करती है। महाप्रबंधक अशोक कुमार ने खेप को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान विकास पुरवार, एसएस सलाटिया, एके मीणा, पास्कल इक्का, आरसी शर्मा, अध्यक्ष राजेंद्र चराडिया, महामंत्री रूपेश पाठक, प्रेमलाल, रामसिंह धाकड़ व सेक्शन के अलावा कामगार यूनियन के पदाधिकारी मौजूद थे।
Published on:
25 Dec 2022 01:20 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
