
155 mm 39 caliber ultra light howitzer artillery gun trial in jabalpur
जबलपुर। गोला-बारूद और तोप की टेस्टिंग करने वाले लॉन्ग पू्रफ रेंज (एलपीआर) खमरिया की सुरक्षा में चोरों ने बड़ी सेंध लगाई है। यहां से लेबोरेटरी में रखे 125 एमएम एंटी टैंक एमुनेशन के तीन पेनीटे्रटर चोरी हो गए। खमरिया थाने में मामला दर्ज कराया गया। 125 एमएम एफएसएपीडीएस एंटी टैंक एमुनेशन की टेस्टिंग एलपीआर में होती है। इस एमुनेशन के अगले भाग में लगाए जाने वाले पेनीटे्रटर को चोर उड़ा ले गए। सूत्रों ने बताया कि पेनीटे्रटर की चोरी इसमें लगी टंगस्टन धातु के लिए की गई है। टंगस्टन महंगी धातु है। चोरों को इसी की तलाश रहती है। कड़ी सुरक्षा वाली लेबोरेटरी में रखे पेनीटे्रटर की चोरी ने यहां की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है।
19 फरवरी को चोरी
एलपीआर प्रबंधन की तरफ से सूबेदार शंकर सिंह ने बुधवार को खमरिया थाने में जो शिकायत दी है उसके अनुसार चोरी की वारदात 19 फरवरी की रात हुई। मामला दर्ज होते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बुधवार और गुरुवार को पुलिस के अधिकारी लॉन्ग पू्रफ रेंज पहुंचे और संबंधित व्यक्तियों से पूछताछ की। वे उस लेबोरेटरी में गए जहां से चोरी हुई।
60 हजार रुपए से ज्यादा की कीमत
कोई भी एमुनेशन कई भागों से मिलकर बना होता है। इसमें अगला हिस्सा पेनीटे्रटर होता है। इसकी नोक टंगस्टन धातु की होती है। सूत्रों ने बताया कि 125 एमएम एंटी टैंक एमुनेशन में लगने वाली टंगस्टन टिप की कीमत करीब 60 हजार रुपए होती है। अभी तीन टंगस्टन टिप चोरी होने की बात सामने आई है।
लेबोरेटरी से पेनीटे्रटर चोरी होने की बात सामने आई है। इसकी सूचना खमरिया थाना पुलिस को दी है। इसी प्रकार हम अपने स्तर पर जांच कर रहे हैं। यदि वे मिल जाते है,ं तो जो शिकायत की है उसे वापस ले लिया जाएगा।
- कर्नल एसआर बर्बे, प्रभारी कमांडेंट एलपीआर खमरिया
Published on:
26 Feb 2021 03:29 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
