
अब 200 यूनिट खर्च तक हाफ बिल (File photo Patrika )
April electricity bill : अप्रेल के बिजली बिल में उपभोक्ताओं को बढ़ोतरी का झटका लगेगा। उनको प्रति यूनिट 18 पैसे तक ज्यादा चुकाने होंगे। ऐसे में बिल की राशि में 23 रुपए से लेकर 99 रुपए और उससे अधिक की बढ़ोतरी होगी। नए टैरिफ के अनुसार उपभोक्ताओं को बिल जारी करने के लिए मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के सिटी सर्किल और ओएंडएम ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। बिलिंग साफ्टवेयर में उपभोक्ताओं की श्रेणी के अनुसार बदलाव किए गए हैं।
शहर और देहात में 20 तारीख से लेकर अगले माह की दस तारीख तक रीडिंग होती है। एक अप्रेल से नया टैरिफ जारी किया है। जिन उपभोक्ताओं के यहां एक से दस अप्रेल की बीच रीडिंग हुई उन्हें अप्रेल के दस दिन का बिल नए टैरिफ और बीते माह का बिल पुराने टैरिफ से जारी किया जाएगा।
खपत- पुराना टैरिफ - नया टैरिफ - बढ़ोतरी
100 - यूनिट - 546 रुपए - 569 रुपए - 23 रुपए
150 - यूनिट - 860 रुपए - 892.50 रुपए - 32 रुपए
200 - यूनिट 1445 रुपए - 1495 रुपए - 50 रुपए
300 - यूनिट 2268 रुपए - 2342 रुपए - 74 रुपए
400 - यूनिट 3137रुपए - 3236 रुपए - 99 रुपए
April electricity bill : बिलिंग साफ्टवेयर में आवश्यक बदलाव कर लिए गए हैं। उपभोक्ताओं को नए टैरिफ के अनुसार बिजली का बिल जारी किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
Updated on:
25 Apr 2025 11:06 am
Published on:
25 Apr 2025 10:54 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
