
Army Chief General Vipin Rawat: Naval Camp in Jabalpur giving tough training
जबलपुर। चीन और पाकिस्तान मिलकर अलग-अलग मोर्चों पर हमपर हमला कर सकते हैं। इस दोहरी चुनौती के संंबंध में आर्मी चीफ जनरल विपिन रावत के बयान के बाद देश की सेना और सजग हो गई है। सेना से संबंधित संगठनों में भी ऐसी ही सजगता देखी जा रही है। दुश्मन को हर हाल में मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी शुरु की जा चुकी है।
नौसैनिकों की तैयारी
जबलपुर की टू एमपी नेवल यूनिट को नेवी एनसीसी कैडेट्स को तराशने की जिम्मेदारी मिली है। जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में ४ एमपी सीटीआर का कैम्प लगाया गया है। इस कैम्प में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कैडेट्स का एनएससी-टू लेवल चल रहा है। जबलपुर सहित भोपाल, ग्वालियर और रायपुर से ६० चुने हुए कैडेट्स आए हैं, जिनको टफ ट्रेनिंग दी जा रही। यहां स्टेट की टीम बनाई जाएगी। नेवी एनसीसी के लिए वॉटर एक्टिविटी जरूरी है। इसके तहत बरगी डैम में एडवेंचर एक्टिविटी गुरुवार से शुरू कर दी जाएगी। इन एनसीसी कैडेट्स को बरगी डैम की लहरों पर पुलिंग और सेलिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। डैम के पानी की लहरों पर कैडेट्स 27 फीट लंबी डीके वेलर बोट को चलाते नजर आएंगे। यही एक्टिविटी नेशनल लेवल तक पहुंचने का रास्ता बनाती है। इसके अलावा फायरिंग, सीमाफोर, हैल्थ एंड हाइजीन, स्वीमिंग जैसी एक्टिविटीज होंगी।
फायरिंग से हुई शुरुआत
पहले दिन ट्रेनिंग की शुरुआत फायरिंग से हुई। इसके तहत कैडेट्स को २०-२० राउंड फायर के लिए दिए गए। इनमें से बेस्ट फायरिंग करने वाले कैडेट को टीम में शामिल रखा जाएगा। कैडेट्स को बरगी में बेहद कठिन ट्रेनिंग दी जा रही है। एक्सरसाइज, बोट पुलिंग, सेमाफोर, बोट को चलाने, डायरेक्शन देने की जानकारी देते हुए कैडेट्स को फिजिकली टफ बनाया जा रहा है।
नेशनल होगा कारवार में
टू एमपी नेवल यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर ले. कमांडर परमदीप कंग ने बताया कि चयन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बेहतर ३५ कैडेट्स चुने जाएंगे, जिन्हें स्टेट लेवल कैम्प का हिस्सा बनाया जाएगा। स्टेट लेवल की पूरी टीम मिलकर मप्र और छत्तीसगढ़ डायरेक्ट्रेड की टीम बनेगी, जो कि नेशनल कैम्प में भागीदारी करेंगे। भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर और रायपुर के कैडेट्स के बीच कॉम्पीटिशन होगा और स्टेट की टीम बनेगी। नेशनल कैम्प कारवार, कर्नाटक में होगा।
Published on:
07 Sept 2017 11:26 am

बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
