21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट सेंटर में इस बुरे हाल में मिली सेना के जवान की लाश

गोरखपुर और सेना पुलिस कर रही जांच

1 minute read
Google source verification
army personnel found badly

army personnel found badly

जबलपुर. शहर के रक्षा संस्थानों में एक के बाद एक लगातार कई हादसे हो रहे हैं। गुरुवार को भी एक रक्षा संस्थान में बड़ा हादसा हो गया। यहां उस वक्त सनसनी फैल गई जब सेना के एक जवान की लाश मिली। सैनिक की संदिग्ध मौत से हर कोई हतप्रभ है। पुलिस और सेना के अधिकारी अब मामले की पड़ताल में जुट गए हैं।


पेड़ पर केबल के फंदे से लटकी थी लाश
ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट सेंटर (जीआरसी) परिसर में पीपल के पेड़ पर केबल के फंदे से लटकी सेना के एक जवान विक्रम सिंह राजपूत की लाश मिली। सहकर्मियों के मुताबिक विक्रम कुछ दिनों से परेशान था। उसने किसी से परेशानी साझा नहीं की थी।गोरखपुर की रामपुर पुलिस चौकी ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। टीआई इंद्रमणि पटेल ने बताया, शॉर्ट-पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।


बैरक में रहता था सैनिक
पुलिस के अनुसार मूलत: हरियाणा निवासी विक्रम सिंह राजपूत (२५) छह महीने पहले तबादले के बाद जीआरसी में आया था। बैचलर होने से वह बैरक में रहता था। उसकी ड्यूटी रात में परिसर की सुरक्षा में लगाई गई थी। जीआरसी प्रवेश गेट से अंदर की मुख्य सड़क पर २०-२० मीटर की दूरी पर जवानों की २४ घंटे ड्यूटी रहती है। इन्हीं जवानों ने देखा, पीपल के पेड़ पर २० मीटर लम्बी केबल के फंदे से विक्रम की लाश लटकी हुई थी। उसकी जेब से एटीएम कार्ड, मोबाइल और पैसे पुलिस ने जब्त किए हैं।


उठ रहे सवाल
जीआरसी परिसर में करीब चार हजार जवान रहते हैं। इतनी सख्त सुरक्षा के बीच विक्रम पेड़ पर कैसे चढ़ा और फंदे से झूल गया, यह बात लोगों को हजम नहीं हो रही है। पिता रामसिंह पैतृक गांव में खेती करते हैं। सहकर्मियों के मुताबिक विक्रम कुछ दिनों से परेशान था। उसने किसी से परेशानी साझा नहीं की थी।