26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#Astrology 25 जुलाई को बनेगा लक्ष्मी नारायण योग, इन राशियों की खुलेगी किस्मत

#Astrology 25 जुलाई को बनेगा लक्ष्मी नारायण योग, इन राशियों की खुलेगी किस्मत

less than 1 minute read
Google source verification
#Astrology

#Astrology

जबलपुर. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों के राशि परिवर्तन का जीवन पर व्यापक प्रभाव पड़ता है। ग्रहों के राजकुमार बुध का 25 जुलाई को इस माह दूसरी बार राशि परिवर्तन होगा। वे कर्क राशि से निकलकर सिंह राशि में प्रवेश करेंगे। इससे लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण होगा। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार इसका सभी राशि के जातकों पर प्रभाव पड़ेगा। इससे पहले आठ जुलाई को कर्क राशि में गोचर हुआ था।

दूसरी बार होगा गृह गोचर, सभी राशियों पर पड़ेगा असर
बुध के सिंह राशि में प्रवेश से

ज्योतिषाचार्य जनार्दन शुक्ला के अनुसार बुद्धि और तर्क के कारक बुध ग्रह के राशि परिवर्तन का असर सभी राशियों के जीवन में पड़ता है। वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुध 25 जुलाई को सुबह 4.38 बजे सिंह राशि में प्रवेश करेंगे। वहां एक अक्टूबर तक रहेंगे। इसके बाद कन्या राशि में प्रवेश करेंगे। शुक्र और और बुध के एक राशि में आने से लक्ष्मी नारायण योग बनेगा। बुध को शिक्षा, व्यापार, बुद्धि और आकर्षक रूप का कारक माना जाता है। बुध के सिंह राशि में जाने से मिथुन सहित 3 राशियों का कैरियर और आर्थिक स्थिति काफी अच्छी रहने वाली है।

विशेष शुभ
मिथुन : बुध सिंह राशि में प्रवेश कर मिथुन राशि के तीसरे भाव में होगा। इस राशि के जातक अपने लक्ष्य को पाने में सफल होंगे।

सिंह : बुध सिंह राशि में पहले भाव में होंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों को अपार सफलता के साथ हर इच्छा पूरी हो सकती है।

तुला : बुध ग्रह सिंह राशि में गोचर करके तुला राशि में ग्यारहवें भाव में रहेंगे।