11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत रत्न को सांसों की श्रद्धांजलि, वीडियो में देखें सबसे अनूठा तरीका

भारत रत्न को सांसों की श्रद्धांजलि, वीडियो में देखें सबसे अनूठा तरीका

2 min read
Google source verification
श्रद्धांजलि को अमर करने व प्रेरणादायी बनाने का प्रयास किया

श्रद्धांजलि को अमर करने व प्रेरणादायी बनाने का प्रयास किया

जबलपुर। पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी अब हमारे बीच नहीं रहे। वे शुक्रवार को पंचतत्व में विलील हो गए। उनकी कमी देश को हमेशा खलती रहेगी। हर तरफ पूरे देश में गम का सैलाब आ गया है। जाति धर्म के बंधनों से दूर सब भारत माता के इस लाल को अपने अपने तरीके से श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं।

news fact- खूबसूरत बहन ने भाई को बचाने लुटा दी आबरू, रुला देगी ये हकीकत

संस्कारधानी जबलपुर की महिलाओं व संस्थाओं ने एक अनूठी पहल करते हुए उनकी श्रद्धांजलि को अमर करने व प्रेरणादायी बनाने का प्रयास किया है। इसके लिए अगले 13 दिनों तक 1000 पौधों का रोपण शहर के विभिन्न सुरक्षित स्थानों पर लगाए जाएंगे। इसकी शुरुआत शनिवार सुबह 11 बजे कृषि उपज मंडी विकास नगर उद्यान में पौधे रोपकर हुई।

READ MORE- ब्यूटीफुल गर्लफ्रेंड से जीजा ने बना लिए संबंध, प्रेमी ने कर दिया ये कांड

कार्यक्रम संयोजक शोभना बिलैया ने बताया कि स्व. अटल जी हमेशा से सभी के प्रेरणा स्रोत रहे हैं। उनकी इन्हीं प्रेरणाओं को चिर स्मरण बनाए रखने के उद्देश्य से ऐसी श्रद्धाजंलि दी जा रही है। इसमें दीर्घायु होने वाले पौधे रोपे जा रहे हैं। ताकि इन पौधों को देखकर हम और हमारी आने वाली पीढिय़ां भारत रत्न से प्रेरणा लेती रहें। वे जब भी इन पेड़ों की छांव में बैठें उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री की याद आती रहे। उनके दिखाए देशभक्ति और स्वच्छ राजनीति से देश को दुनिया में चमका सितारा बनाने वाली सोच लोगों में अंकुरित होती रहे।

READ MORE- जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण को नरबलि, प्रकट हुए भगवान!

इस अवसर पर डॉ श्रीमती शोभना बिलैया, वंदना सिंह, दीपमाला केशरवानी, पार्षद ममता समर्थ तिवारी, रेखा वैद्य,सीता सरावगी, इंदिरा पटेल, श्वेता सिंह, रत्ना प्रजापति, अमिता, सुहानी गहोई, वरिष्ट संघ के अध्यक्ष नंदकिशोर नीखरा, रविंद्र गुप्ता, कैलाश लहरिया, गुलाब सुहाने, दिलीप दुबे, रज्जू राठौर, हर्षल त्रिवेदी, संजय यादव, कमलकांत बहरे, राजेंद्र गुप्ता, शरद मिश्रा, टिकेंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।