
demo pic
जबलपुर। बैंक एटीएम फ्रॉड का शुक्रवार को बेहद हैरान कर देने वाला प्रकरण सामने आया। जिसमें मध्य प्रदेश में रहने वाले एक व्यक्ति के मुुंबई के बैंक एकाउंट को शातिर अपराधियों ने दिल्ली में बैठे-बैठे खाली कर दिया। जबलपुर में रहकर म्युचअल फंड का काम करने वाले एक व्यक्ति का मुंबई के बैंक में खाता है। उसके एटीएम की दिल्ली में क्लोनिंग करके गुरुवार सुबह एटीएम के जरिए खाते से 30 हजार रुपए निकाल लिए गए। पीडि़त ने घमापुर थाने में शिकायत की। पुलिस ने शून्य पर मामला दर्ज किया।
मुंबई की प्रभा देवी ब्रांच में खाता
घमापुर पुलिस ने बताया कि पश्चिमी घमापुर निवासी नवजोत नसीने म्युचअल फंड का काम करते हैं। उनका ऑफिस गोरखपुर में है। उनका एकाउंट मुंबई स्थित आईसीआईसीआई बैंक की प्रभा देवी ब्रांच में है। गुरुवार सुबह आठ बजकर सात मिनट से आठ बजकर आठ मिनट के बीच उनके खाते से दस-दस हजार रुपए कर तीस हजार रुपए निकाल लिए गए।
मयूर विहार एटीएम से निकाली रकम
नवजोत को एक घंटे के अंदर तीन बार रुपए निकाले जाने का मैसेज मोबाइल पर आया तो उसे कुछ गड़बड़ी का संदेह हुआ। उसने फौरन आईसीआईसीआई बैंक के कॉल सेंटर में फोन लगाकर एटीएम लॉक कराया। कॉल सेंटर से नवजोत को जानकारी मिली कि दिल्ली के मयूर विहार स्थित एटीएम से रकम निकाली गई है। यह भी जानकारी दी गई कि उनके एटीएम का क्लोन बनाकर वारदात को अंजाम दिया गया। उसके बाद नवजोत घमापुर थाने पहुंचे।
दिल्ली जाएगी केस डायरी
घमापुर पुलिस के अनुसार नवजोत के खाते से दिल्ली के एटीएम से तीस हजार रुपए निकाले गए। उन्हें कॉल सेंटर से बताया गया कि एटीएम का क्लोन बनाकर वारदात का अंजाम दिया गया है। रुपए दिल्ली के एटीएम से निकले हैं, इसलिए शून्य पर मामला दर्ज किया गया है। अग्रिम विवेचना के लिए केस डायरी दिल्ली भेजी जाएगी।
Published on:
28 Apr 2018 12:04 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
