प्राप्त जानकारी के अनुसार महानद्दा रोड स्थित एचडीएफसी बैंक का एटीएम लगा हुआ है। जिसकी सुरक्षा में तैनात गार्ड की लाश सुबह एटीएम के सामने पड़ी मिली। लोगों ने पुलिस को सूचित कर मौके पर बुलवा लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश की स्थिति को देखते हुए हत्या की आशंका जताई है। वहीं बैंक प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों को भी बुलवा लिया गया। एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों में फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जिससे रात को हुआ घटनाक्रम पता चल सके। पुलिस ने मामला कायम कर जांच में लिया है।