28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जबलपुर में प्रेम विवाह करने वाले दम्पती की ऑनर कीलिंग का प्रयास

-ग्वारीघाट थानांतर्गत भटौली की घटना, आरोपी पिता व भाई गिरफ्तार

less than 1 minute read
Google source verification
areested1.jpg

accused arrested

जबलपुर। एक वर्ष पूर्व गांव की सजातीय युवती से प्रेम विवाह करने वाले प्रेमी दंपती पर युवती के पिता, भाई व चाचा ने मिलकर मंगलवार को तलवार से जानलेवा वार कर दिया। दोनों को बेहोशी की हालत में मेडिकल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत काफी नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने मामले में आरोपी पिता व भाई को गिरफ्तार कर लिया। इज्जत के लिए दिए गए इस वारदात के सामने आने के बाद गांव में तनाव बना हुआ है।
पुलिस के अनुसार भटौली निवासी 22 वर्षीय शंकर बर्मन प्लम्बर का काम करता है। एक वर्ष पूर्व उसने गांव की युवती निधि बर्मन से प्रेम विवाह किया था। इस कारण निधि के भाई, पिता, चाचा दोनों से नाराज चल रहे थे। मंगलवार सुबह 10 बजे पुल के पास से भतीजे सालगराम बर्मन के साथ घर लौट रहा था। रास्ते में मनीष बर्मन, बल्लू बर्मन, मिलन बर्मन, कमलेश बर्मन हाकी, तलवार के साथ मिले और कंधे पर वार कर दिया। वह भाग कर घर के अंदर घुस गया। चारों ने उसे और पत्नी निधि पर तलवार-हॉकी से सिर, हाथ, होंठ, माथे, गले, कंधे में जानलेवा वार कर दिया। दोनों को बेहोशी की हालत में परिजन थाने ले गए। वहां से दोनों को मेडिकल पहुंचाया गया। शाम को होश में आने के बाद पुलिस ने शंकर बर्मन के बयान के आधार पर धारा 452, 307, 324, 34 भादवि का प्रकरण दर्ज किया। पुलिस ने मामले में आरोपी युवती निधि के भाई मनीष बर्मन, बल्लू बर्मन और पिता मिलन बर्मन को गिरफ्तार कर लिया। चाचा कमलेश बर्मन फरार है।