script#murderमहिला ने सुपारी किलर से कराई थी ऑटो चालक की हत्या | Auto driver murder from minor contract killer | Patrika News
जबलपुर

#murderमहिला ने सुपारी किलर से कराई थी ऑटो चालक की हत्या

#murder:लार्डगंज थानांतर्गत भूलन गांव में हुई हत्या का खुलासा, 35 हजार रुपए देकर नाबालिग से कराई थी हत्या, वारदात में प्रयुक्त चाकू और 31 हजार रुपए जब्त
 

जबलपुरNov 02, 2019 / 12:29 pm

santosh singh

Auto driver murder disclose

Auto driver murder disclose

जबलपुर. लार्डगंज थाना अंतर्गत भूलन के पास 26 अक्टूबर की रात चाकू मारकर की गई ऑटो चालक अवध नरेश तिवारी उर्फ शिवा (38) की हत्या उसकी कथित प्रेमिका ने 35 हजार रुपए सुपारी देकर कराई थी। हत्या करने वाला 17 वर्षीय नाबालिग है। उसका पूर्व में शिवा से विवाद हुआ था। महिला का पति मानसिक व शारीरिक रूप से बीमार है। वह अवैध तरीके से शराब बेचती थी। शिवा ही शराब बिकवाता था। एएसपी डॉ. संजीव उइके ने शुक्रवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि महिला शिवा के शारीरिक शोषण से परेशान थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
12 वर्ष से था सम्बंध
एएसपी उइके ने बताया कि मूलत: करेली नरसिंहपुर निवासी शिवा इंद्रा बस्ती साहू मोहल्ला, शारदा चौक में किराए से रहता था। वह 12 साल से गढ़ा क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बेचने वाली महिला के सम्पर्क में था। दोनों में प्रेम हो गया था। महिला के बच्चे जब तक छोटे थे, तब तक सब ठीक था। अब बच्चे बड़े हो गए हैं। उनके विरोध के कारण महिला ने शिवा को घर आने से मना किया था, लेकिन वह नहीं माना।
फिर सुपारी किलर से की बात
महिला ने एक-दो लोगों से शिवा की हत्या करने की बात की, लेकिन वे नहीं माने, तब महिला ने अपने देवर के घर में किराए से रहने वाले 17 वर्षीय नाबालिग से सम्पर्क किया। उसने हत्या के बदले 50 हजार रुपए मांगे। महिला ने 35 हजार रुपए दिए। नाबालिग ने 26 अक्टूबर की रात शिवा को फोन किया। गेहूं लाने के बहाने भूलन गांव ले गया। भूलन पहुंचने पर नाबालिग ने पीछे से शिवा की गर्दन के नीचे और पेट पर चाकू से वार किए। शिवा को मृत समझ वह भाग गया।
रात में होश आने पर पत्नी को बताया था आरोपियों के नाम
शिवा को गम्भीर हालत में मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान 27 अक्टूबर की सुबह 5.45 बजे उसकी मौत हो गई। उधर, शिवा की पत्नी का दावा है कि रात में होश आने पर उसने महिला, नाबालिग सहित मद्दू चक्रवर्ती और जगदीश चक्रवर्ती का नाम लिया था। पुलिस ने मामले में चारों को आरोपी बनाया है। लेकिन, मद्दू व जदगीश की संलिप्तता नहीं मिली है। पुलिस ने नाबालिग के कमरे से वारदात में प्रयुक्त चाकू और सुपारी के 31 हजार रुपए बरामद किए हैं।

 

फिर सुपारी किलर से की बात
महिला ने एक-दो लोगों से शिवा की हत्या करने की बात की, लेकिन वे नहीं माने, तब महिला ने अपने देवर के घर में किराए से रहने वाले 17 वर्षीय नाबालिग से सम्पर्क किया। उसने हत्या के बदले 50 हजार रुपए मांगे। महिला ने 35 हजार रुपए दिए। नाबालिग ने 26 अक्टूबर की रात शिवा को फोन किया। गेहूं लाने के बहाने भूलन गांव ले गया। भूलन पहुंचने पर नाबालिग ने पीछे से शिवा की गर्दन के नीचे और पेट पर चाकू से वार किए। शिवा को मृत समझ वह भाग गया।
रात में होश आने पर पत्नी को बताया था आरोपियों के नाम
शिवा को गम्भीर हालत में मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान 27 अक्टूबर की सुबह 5.45 बजे उसकी मौत हो गई। उधर, शिवा की पत्नी का दावा है कि रात में होश आने पर उसने महिला, नाबालिग सहित मद्दू चक्रवर्ती और जगदीश चक्रवर्ती का नाम लिया था। पुलिस ने मामले में चारों को आरोपी बनाया है। लेकिन, मद्दू व जदगीश की संलिप्तता नहीं मिली है। पुलिस ने नाबालिग के कमरे से वारदात में प्रयुक्त चाकू और सुपारी के 31 हजार रुपए बरामद किए हैं।

Home / Jabalpur / #murderमहिला ने सुपारी किलर से कराई थी ऑटो चालक की हत्या

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो