कटनी। जाको राखे साइयां, मार सके न कोय- यह बात मंगलवार को फिर सही साबित हुई। बरही बसस्टेंड पर एक भयानक हादसा हुआ। यहां एक बेलगाम ट्रक दुकान में जा घुसा पर किसी का बाल-बांका भी नहीं हुआ। हादसे के बाद यहां तमाशबीनों की भीड़ जमा हो गई और कुछ देर में पुलिस भी आ गई।