
B. Pharm Course
जबलपुर. रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में इस साल बी फार्मा में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय स्तर पर प्रक्रिया नहीं होगी। तकनीकी शिक्षा विभाग (डीइटी) के जरिए प्रवेश मिलेगा। विद्यार्थियों को डीइटी की काउंसलिंग में शामिल होना पड़ेगा। अब रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के शिक्षण विभाग में संचालित फार्मेसी कोर्स में राज्य के बाहर के छात्र भी सहभागिता कर सकेंगे।
रादुविवि: इस साल से प्रक्रिया में बदलाव
डायरेक्टर ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (डीटीई) मेरिट के आधार पर काउंसलिंग कराएगा। इसमें प्रदेशभर के फार्मेसी कॉलेजों के साथ विश्वविद्यालय के शिक्षण विभाग को भी शामिल किया गया है। बी फार्मेसी के चार वर्षीय कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह 12 जुलाई तक चलेगी।
फॉर्मेसी के 400 कॉलेज
प्रदेश में फार्मेसी के 400 कॉलेज हैं। पिछले वर्ष 250 बीफार्मा और डीफार्मा कालेजों की काउंसलिंग की प्रक्रिया विभाग ने कराई थी। रादुविवि ने खुद प्रवेश परीक्षा ली थी। इस बार विवि सहित सभी कॉलेजों में एक साथ प्रवेश प्रक्रिया होगी। फार्मेसी विभाग के डॉ. वाशिद खान के अनुसार रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
इस कारण लिया निर्णय
विश्वविद्यालय में फार्मेसी की 60 सीट हैं। हर साल प्रवेश के लिए आवेदनों की लंबी कतार लगती है। 600 से अधिक आवेदन विवि पहुंचते हैं। चयन प्रक्रिया को लेकर कई बार विश्वविद्यालय प्रशासन पर धांधली के आरोप लगते थे।
बीफॉर्मा में डिग्री पाठ्यक्रम में प्रवेश डॉयरेक्ट्रेट टेक्नीकल एजुकेशन कराएगा। प्रदेश भर के छात्र रादुविवि में प्रवेश ले सकेंगे। चयन में प्रतिस्पर्धा ज्यादा होगी।
प्रोफेसर पवन खरे, विभागाध्यक्ष, फार्मेसी विभाग
Published on:
04 Jul 2023 01:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
