16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लुटेरा बाबा: ब्रह्म हत्या का दोष की पूजा कराने आया, आंखों के सामने ले गया लाखों के गहने: सीसीटीवी में कैद घटना

ब्रह्म हत्या का दोष बताकर डराया, पूजा के बहाने लाखों रुपए के जेवर लेकर भागे, गोरखपुर में एफआईआर दर्ज

2 min read
Google source verification
baba.jpg

baba mms viral

lootera baba in jabalpur/ आए दिन लोगों को खबरों में पढऩे मिलता है कि बाबाओं के चक्कर में न पड़ें, फर्जी बाबा आपको बर्बाद कर सकते हैं, बावजूद इसके लोग जागरूक होने के बजाए उनके जाल में खुद ही फंस रहे हैं। ऐसा मामला जबलपुर में सामने आया है। ब्रह्महत्या का दोष बता पूजा करने पहुंचे बाबाओं ने एक शिक्षक के घर से लाखों के जेवर उड़ा लिए। तीनों जालसाजों ने घर के सारे जेवर एक पोटली में रखवा लिया। पूजन के दौरान धोखे से पोटली बदल ली। परिवार वालों को झांसे में रखने के लिए कह गए कि वे अगले दिन फिर पूजा करेंगे, तब तक पोटली को हाथ तक नहीं लगाना। परिवार वाले दूसरे दिन इंतजार करने के बाद संदेह होने पर पोटली खोली तो उसमें चार नकली चूडिय़ां मिली। शिक्षक की शिकायत पर गोरखपुर पुलिस ने सोमवार को धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच में लिया है।


यह है मामला
पुलिस के अनुसार अशोक विहार कॉलोनी निवासी सुनील पचौरी दुर्गानगर स्थित शासकीय प्राथमिकशाला में अध्यापक हैं। चार सितम्बर की सुबह 9.30 बजे उनके घर पर तीन बाबा आए। एक बाबा ने कहा कि हमें पहचाना नहीं, मैं मेंहदीपुर बालाजी वाला गुरु हूं। वर्ष 2009 में बीएम गुल्हानी के यहां पूजन कार्यक्रम में उससे मुलाकात हुई थी। इसके बाद वे तीनों को घर के अंदर ले गए। इधर-उधर की बातों के बाद जालसाजों ने परिजनों को झांसे में फंसा दिया। कष्ट दूर करने के लिए पूजा का उपाय बताया।

छोटी बेटी को ठीक करने का झांसा देकर फंसाया
सुनील पचौरी की छोटी बेटी बीमार है। उसने ठीक करने के लिए 13 दिन का पूजन करवाने का झांसा दिया। पूजन के लिए उसने 10 हजार 500 रुपए दे दिए। फोन नम्बर देकर तीनों निकल गए। 18 सितम्बर को फिर आए और कहा कि तुम पर ब्रम्हहत्या का दोष है। निवारण के लिए स्वर्ण पूजन कराना होगा। 21 सितम्बर को घर के सारे जेवरात मंगाए। तीनों बाबाओं की बातों में फंसकर सुनील पचौरी और उनकी पत्नी घर में रखे पांच तोले की तीन सोने की चेन, सात तोले की एक पुखराज जडि़त सोने की, एक हीरे नग से जडि़त सहित आठ सोने की अंगूठी, एक पंचाली सोने की, डेढ़ तोले की एक जोड़ी सोने की कनछड़ी, साढ़े तीन तोले के छह कंगन, पांच ग्राम की एक जोड़ी रिंग, पांच ग्राम की एक जोड़ी सोने के टॉप्स, साढ़े तीन तोले के दो सोने के हार, आठ ग्राम की सोने बिंदी को रूमाल में बांध कर पूजन में रख दिए।

पोटली के विपरीत दिशा में मुंह कर बिठा दिया
पितरों का पूजन कराने की बात कह पत्नी को पश्चिम दिशा की ओर मुंह कराकर बिठा दिया। एक बाबा उसके पीछे खड़ा होकर पूजन कराने लगा। इसके बाद कहा कि गोल्ड जहां पर रखा है। वहीं रहेगा। 22 सितम्बर को शाम चार बजे आकर फिर से हवन करेंगे, तब जेवर उठा सकेंगे। इसके बाद तीनों बाबा शाम 7.15 बजे निकल गए। 22 को शाम चार बजे तक नहीं आए तो फोन किया। फोन बंद मिला। संदेह होने पर पोटली खोली तो उसमें चार नकली चूडिय़ां रखी मिली। पचौरी ने आरोपियों के सीसीटीवी फुटेज व फोटो भी पुलिस को उपलब्ध कराए हैं।