24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामपाल बाबा के शिष्य कर रहे थे गंदा काम, पुलिस ने दबोचा

6 अनुयायियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज, पंजाब और हरियाणा के विवादित संत है बाबा रामपाल

2 min read
Google source verification
baba rampal controversy latest news in hindi,rampal baba case,rampal baba case history,rampal baba haryana,ramdev baba news,swami ramdev,swami ramdev ek sangharsh,Jabalpur,

baba rampal controversy latest news in hindi

जबलपुर। विवादित संत बाबा रामपाल के शिष्यों को पुलिस ने गंदा काम करते हुए पकड़ा है। रामपाल के ये अनुयायी उस समय दबोचे गए जब वे एक गांव में गुपचुप तरीके से मीटिंग करने की तैयारी में थे। इसी बीच राम के शिष्यों के जमावड़े की सूचना किसी ने पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब छापेमारी की तो मौके से आपत्तिजनक सामग्री के साथ ही बाबा के कुछ अनुयायियों को पकड़ा गया। इस मामले में पुलिस ने खुद को बाबा का अनुयायी बताने वाले छह आरोपितों के खिलाफ धारा 295-ए के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

गांव के एक घर को घेरा
मझगवां थानांतर्गत अररिया गांव में रविवार को कुछ लोग एक घर में एकत्रित हुए। जो बाबा रामपाल के अनुयायी बताए जाते है। इसकी भनक हिन्दूवादी संगठनों तक पहुंची तो उन्होंने संबंधित घर को घेर लिया। इसी दौरान गांव में विवाद की खबर फैल गई। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने जांच की तो गांव के जितेंद्र बैरागी के घर से कुछ लोग बैठे मिले। ये लोग गांव के रहने वाले नहीं थे। मामला संदिग्ध नजर आने पर पुलिस इन लोगों को पूछताछ के लिए अपने साथ थाने ले गई।

आपत्तिजनक सामग्री बरामद
सूत्रों के अनुसार जिस घर में मीटिंग हो रही थी वहां से पुलिस ने आपत्तिजनक सामग्री जब्त की है। इसमें धार्मिक भावनाएं भड़काने वाले पर्चे शामिल है। एक धर्म विशेष के आराध्य देवों के संबंध में अश£लील टिप्पणियों से संबंधित साहित्य भी मौके से जब्त किया गया है।

रात को बांट रहे थे पर्चे
विश्व हिन्दू परिषद के स्थानीय नेता अभिषेक नौगरिया के अनुसार गांव में शनिवार से ही पंजाब और हरियाणा के विवादित बाबा रामपाल के अनुयायी गुपचुप तरीके से एकत्रित हो रहे थे। वीएचपी नेताका आरोप है कि द्वारा शनिवार की रात को भी गुपचुप तरीके से आपत्तिजनक पर्चे गांव में बांटे जा रहे थे। उनके द्वारा माहौल बिगाडऩे की साजिश की जा रही थी।

6 लोग गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार अररिया गांव में जितेंद्र बैरागी के घर बाबा रामपाल के समर्थकों के जुटने की सूचना मिली थी। इस पर तत्काल छापेमारी करते हुए कार्रवाई की गई। मौके से जबलपुर निवासी नीतेश गुप्ता, रामप्रसाद कुम्हार, शिवकुमार बैरागी, अशोक बैरागी और सुरेंद्र साहू के कब्जे से आपत्तिजनक पर्चे जब्त किए गए है। जांच के बाद पुलिस ने सभी 6 आरोपित के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध करके गिरफ्तार कर लिया है।

गांव में तनाव
बाबा रामपाल के समर्थकों की गिरफ्तारी के बाद गांव में तनाव का माहौल है। बड़े टकराव की आशंका के चलते पुलिस ऐहतियात बरत रही है। पुलिस ने नवरात्र के दौरान हुई इस घटना के बाद अलर्ट बढ़ा दिया है। गांव में फोर्स तैनात करके लगातार निगरानी की जा रही है।