
Badi Mahakali Garha Phatak
जबलपुर। गढ़ाफाटक की महाकाली के विसर्जन जुलूस में सोमवार रात साथ चल रहे लोगों की पुलिस से झूमाझटकी हो गई। जुलूस में समिति सदस्यों के अलावा करीब 50 लोग शामिल हो गए थे, जो सुरक्षा की दृष्टि से चल रही पुलिस का विरोध कर रहे थे। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया।
सीएसपी दीपक मिश्रा के मुताबिक गढ़ाफाटक महाकाली के विसर्जन जुलूस में गोलबाजार के पास सीताराम सेन और उनके करीब 50 साथी शामिल हो गए। जुलूस में हो-हल्ले के साथ मौजूद पुलिस जवानों का विरोध करने लगे। इसके चलते जुलूस रोक दिया गया। मौके पर गढ़ाफाटक समिति के सदस्यों ने भी सीताराम और उनके साथियों को समझाने का प्रयाास किया, लेकिन वे जुलूस के आगे से पुलिस के वाहन हटाने पर अड़े रहे। समिति सदस्यों ने सीताराम और उनके साथियों का विरोध करते हुए जुलूस से हटने को कहा। इस पर मामला बिगड़ता देख पुलिस ने सख्ती बरती और मामला शांत कराया।
Published on:
28 Oct 2020 10:44 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
