
जबलपुर. बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री अब मुस्लिम समुदाय के बीच कथा करेंगे। दरअसल मध्यप्रदेश के कटनी के पीर बाबा कमेटी के अध्यक्ष ने उन्हें आमंत्रण दिया है, जिस पर उन्होंने खुले मंच से ऐलान किया कि वे जल्द ही मुस्लिम समाज के बीच जाकर कथा करेंगे। हालांकि अभी कथा की तारीख फायनल नहीं हुई है, लेकिन उन्होंने पीर बाबा कमेटी के अध्यक्ष का आमंत्रण स्वीकार कर लिया है।
बागेश्वर धाम पीठ के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मुस्लिम समुदाय के बीच कथा करेंगे। इसका आयोजन मध्यप्रदेश के कटनी जिले में होगा। पीर बाबा कमेटी के अध्यक्ष तनवीर खान (तन्नू) ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से पनागर में चल रही कथा के दौरान मुलाकात कर आमंत्रण दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है।
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कथा के दौरान मंच से ही ऐलान किया कि वे जल्द मुस्लिम समुदाय के बीच जाकर कथा करेंगे। हालांकि अभी तारीख तय नहीं की गई है। शास्त्री ने कहा, सब टोपी वालों को रामकथा में आने दो और सबको एक होने दो। राम कथा में क्या दिक्कत है। पत्रिका से बातचीत में तनवीर ने बताया कि उन्होंने शास्त्री को आमंत्रण दिया और वे तीन दिन की कथा कटनी में कराना चाहते हैं, जिस पर उन्होंने सहमति दी है।
लंबे समय से सुर्खियों में हैं पंडित धीरेंद्र शास्त्री
आपको बतादें कि बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपनी कथा और दिव्य दरबार को लेकर देशभर में जाने जाते हैं, उनकी कथा और दिव्य दरबार में लाखों की संख्या में लोग पहुंचते हैं, हालही कुछ समय पहले नागपुर महाराष्ट्र की एक संस्था द्वारा उन पर अंधविश्वास फैलाने का केस दर्ज कराया था, लेकिन नागपुर पुलिस ने उन्हें क्लीन चिट मिल गई थी, पुलिस ने कहा था कि उनकी कथा के दौरान ऐसा कुछ नहीं मिला जिससे अंधविश्वास फैलाने की पुष्टि हो, हालही पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराष्ट्र के मुंबई में भी दो दिवसीय दरबार लगाकर आए हैं। फिलहाल मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में उनकी कथा चल रही है।
Published on:
29 Mar 2023 10:32 pm

बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
