7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

loan : सहेली के पैन और आधार कार्ड लगाकर इस युवती ने लिया लोन, किस्त नहीं भरी तो खुला राज

loan : सहेली के पैन और आधार कार्ड लगाकर इस युवती ने लिया लोन, किस्त नहीं भरी तो खुला राज

2 min read
Google source verification
Bank loan

Bank loan

Bank loan : सहेली को रोजगार के लिए लोन दिलाने की बात कहते हुए चालबाज युवती ने आधार, पैन कार्ड सहित अन्य दस्तावेज लेकर लोन लिया और राशि अपने पास रख ली। चालबाज युवती ने सहेली से कह दिया कि तुम्हार लोन पास नहीं हो पाया। 2 माह में बाद संबंधित लोन कंपनी से मासिक किश्त जमा करने के लिए कॉल गया, तब राज खुला। पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत अधीक्षक पुलिस से करते हुए धोखाधड़ी करने बाली युवती पर कार्रवाई करने की बात कही है।

Bank loan : चालबाज युवती ने सहेली से कह दिया कि तुम्हार लोन पास नहीं हो पाया।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची सिमरन झारिया निवासी भानतलैया ने शिकायत में बताया कि उसके पति की मौत हो चुकी है। मेरी दोस्त रीना कुशवाहा निवासी शीला टाकीज केन्ट ने लोन दिलवाने के नाम से मुझसे दस्तावेज अप्रैल माह में लिये थे। दस्तावेजो में आधार कार्ड, पेन कार्ड और मेरा मोबाईल नंबर लिया था।

Bank loan कुछ दिन बाद रीना कुशवाहा से पूछा कि लोन पास हुआ कि नही, तब उसने कहा कि अभी प्रोसेस चल रही हैं कुछ दिन रूक जाओ। एक दिन रीना का पास कॉल आया और वह बोली कि तुम्हारा लोन होने वाला है, तुम्हारे मोबाइल पर जो भी ओटीपी आए बता देना। रीना के कहने पर उसे सारे ओटीपी बता दिए गए। रीना से बात होती रही, एक दिन उसने कहा कि लोन नहीं हो पाया है।

Bank loan : किश्त के लिए कॉल आने पर खुला राज, हुई शिकायत

24 जुलाई को फोन आया तो उसने मुझे बोला कि मेडम आपके नाम से जो लोन हुआ था उसकी इंस्टालमेंट नहीं जा रही हैं। तब मुझे पता चला कि मेरे नाम से 35400 रुपए का लोन लिया गया है। जानकारी के लिए फायनेंस लिमिटेड के कार्यालय पहुंची तो देखा कि कम्प्यूटर सिस्टम पर मेरी फोटो की जगह रीना की फोटो लगी थी और दस्तावेज मेरे लगे हुए हैं।