
Bank loan
Bank loan : सहेली को रोजगार के लिए लोन दिलाने की बात कहते हुए चालबाज युवती ने आधार, पैन कार्ड सहित अन्य दस्तावेज लेकर लोन लिया और राशि अपने पास रख ली। चालबाज युवती ने सहेली से कह दिया कि तुम्हार लोन पास नहीं हो पाया। 2 माह में बाद संबंधित लोन कंपनी से मासिक किश्त जमा करने के लिए कॉल गया, तब राज खुला। पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत अधीक्षक पुलिस से करते हुए धोखाधड़ी करने बाली युवती पर कार्रवाई करने की बात कही है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची सिमरन झारिया निवासी भानतलैया ने शिकायत में बताया कि उसके पति की मौत हो चुकी है। मेरी दोस्त रीना कुशवाहा निवासी शीला टाकीज केन्ट ने लोन दिलवाने के नाम से मुझसे दस्तावेज अप्रैल माह में लिये थे। दस्तावेजो में आधार कार्ड, पेन कार्ड और मेरा मोबाईल नंबर लिया था।
Bank loan कुछ दिन बाद रीना कुशवाहा से पूछा कि लोन पास हुआ कि नही, तब उसने कहा कि अभी प्रोसेस चल रही हैं कुछ दिन रूक जाओ। एक दिन रीना का पास कॉल आया और वह बोली कि तुम्हारा लोन होने वाला है, तुम्हारे मोबाइल पर जो भी ओटीपी आए बता देना। रीना के कहने पर उसे सारे ओटीपी बता दिए गए। रीना से बात होती रही, एक दिन उसने कहा कि लोन नहीं हो पाया है।
24 जुलाई को फोन आया तो उसने मुझे बोला कि मेडम आपके नाम से जो लोन हुआ था उसकी इंस्टालमेंट नहीं जा रही हैं। तब मुझे पता चला कि मेरे नाम से 35400 रुपए का लोन लिया गया है। जानकारी के लिए फायनेंस लिमिटेड के कार्यालय पहुंची तो देखा कि कम्प्यूटर सिस्टम पर मेरी फोटो की जगह रीना की फोटो लगी थी और दस्तावेज मेरे लगे हुए हैं।
Updated on:
31 Jul 2024 05:36 pm
Published on:
31 Jul 2024 04:58 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
