
जबलपुर . प्रदेश में अच्छी बारिश से बांध लबालब हो गए हैं। मध्य प्रदेश पावर जनरेशन कम्पनी के सभी जल विद्युत गृहों से बिजली का उत्पादन शुरू हो गया है। इस बिजली का उपयोग प्रदेश को रोशन करने में हो रहा है। अतिरिक्त बिजली की बैंकिंग शुरू हो गई है। इस वर्ष लगभग दो हजार करोड़ यूनिट बिजली की बैंकिंग का लक्ष्य बिजली उत्पादन कम्पनियाें ने रखा है। समय पर सभी ताप विद्युत गृहों का भी मैंटेनेंस पूरा कर लिया गया है। बारिश के चलते फिलहाल बिजली की मांग कम है।
नवंबर से बढ़ सकती है मांग
प्रदेश में अभी रोजाना नौ हजार मेगावॉट बिजली की मांग है। रबी सीजन में खेतों में सिंचाई शुरू की जाएगी। इसके चलते के अक्टूबर के अंतिम सप्ताह तक दस से 12 हजार मेगावॉट मांग पहुंच सकती है। इसके बाद नवंबर से बिजली की मांग में इजाफा होना शुरू होगा, जो दिसंबर और जनवरी तक जारी रहेगा। इस दौरान मांग 15 से 16 हजार मेगावॉट के लगभग पहुंच सकती है। जिस वक्त प्रदेश में बिजली की मांग सर्वाधिक होगी, उस वक्त बैंकिंग की जाने वाली यह बिजली वापस ली जाएगी।
प्रदेश में बिजली की मांग
-8900 मेगावॉट रोजाना
रबी सीजन में मांग हो सकती है- 15000 मेगावॉट रोजाना
बैंकिंग होगी:- जुलाई से अक्टूबर तक
वापस ली जाएगी- नवम्बर से फरवरी तक
यहां बैंकिंग- उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, पंजाब और छत्तीसगढ़
इस वर्ष बैंकिंग लक्ष्य- 2000 करोड़ यूनिट
प्रदेश के जल विद्युत गृह और उनका जल स्तर
विद्युत गृह-इकाई-अधिकतम जल स्तर- न्यूनतम जल स्तर- 02 जुलाई को जल स्तर
गांधीसागर-फीट-1312.00-1250.00-1293.25-1295.05
पेंच-मीटर-490.00-464-483.78-482.44
बरगी-मीटर-422.76-403.50-416.00-412.65
टोंस बाणसागर वन- मीटर-280-276.00-277.10-277.00
बाणसागर टू (सिलपरा)-मीटर-341.65-318.60-336.02-334.27
बाणसागर थ्री (देवलोंद)-मीटर-341.64-323.00-336.02-334.27
बाणसागर फोर्थ (झिन्ना)-मीटर-341.64-329.86-336.02-334.27
बिरसिंहपुर-मीटर-477-471-476.48-474.98
मडीखेड़ा-मीटर-346.25-320-335.75-336.45
राजघाट-मीटर-371-361.50-364.75
Published on:
10 Jul 2023 06:29 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
