26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मार्च 2021 में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, हड़ताल के चलते 4 दिन नहीं होगा काम

निजीकरण का विरोध कर रहे बैंक कर्मचारी, त्यौहारों से बढ़ी छुट्टी

less than 1 minute read
Google source verification
bank holidays 2021

bank holidays 2021

जबलपुर। मार्च का महीना आज से शुरू हो चुका है। इस महीने हिन्दु धर्म के सबसे बड़े दो त्यौहार महाशिवरात्रि और होली पड़ेगी। वहीं बैंकों में इन छुट्टियों के अलावा हड़ताल भी की जाएगी। ये हड़ताल बैंकों के निजीकरण को लेकर की जा रही है। जिससे 31 दिन के महीने में 11 दिन बैंकों में काम काज नहीं होगा।


शनिवार रविवार 6 दिन बंद
मार्च में चार रविवार और दो शनिवार की छुट्टी रहेगी। इनमें 13 को दूसरा और 27 को चौथा शनिवार होगा। वहीं 7, 14, 21, 28 को रविवार पड़ेंगे। इसी तरह 11 मार्च को महाशिवरात्रि की छुट्टी रहेगी, 29 को धुरेड़ी, 30 को भाई दूज की छुट्टी रहेगी।

चार दिन लगातार बंद रहेंगे बैंक
सरकार बैंक ऑफ महाराष्ट्र, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का निजीकरण करने जा रही है। इसी के विरोध में 15 और 16 मार्च को राष्ट्रव्यापी हड़ताल होने जा रही है। वहीं 13-14 को शनिवार रविवार की छुट्टी रहेगी। जिससे चार दिनों तक लगातार बैंकों में ताला लटका रहेगा।

इन तारीखों में बंद रहेंगे बैंक

तारीख- बंद की वजह
7 रविवार
11 महाशिवरात्रि
13 दूसरा शनिवार
14 रविवार
15 हड़ताल
16 हड़ताल
21 रविवार
27 चौथा शनिवार
28 रविवार
29 होली
30 भाई दूज/ होली