13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरगी बांध का खूबसूरत हुआ नजारा, छोड़ा जा रहा सवा लाख क्यूसेक पानी, नर्मदा उफान पर- देखें वीडियो

बरगी बांध का खूबसूरत हुआ नजारा, छोड़ा जा रहा सवा लाख क्यूसेक पानी, नर्मदा उफान पर- देखें वीडियो  

2 min read
Google source verification
Bargi Dam-1

Bargi Dam-1

जबलपुर/ कैचमेंट इलाकों में दो दिन से लगातार जारी बारिश के कारण बरगी डैम लबालब हो गया है। डैम का जलस्तर सुरक्षित सीमा तक बनाए रखने के लिए मंगलवार को दोपहर दो बजे डैम के 13 गेट खोल दिए गए। प्रचंड वेग से जल राशि छूटी, तो नजारा देखने भीड़ उमड़ पड़ी। बड़ी संख्या में लोग बरगी डैम देखने पहुंचे। डैम के गेट खोले जाने के कुछ घंटे बाद ग्वारीघाट, तिलवाराघाट, लम्हेटाघाट में जल स्तर बढऩे लगा। जल स्तर बढऩे पर देर शाम धुआंधार जलप्रपात पूरी तरह से जल राशि में खो गया। बड़ी संख्या में लोग नर्मदा तटों का नजारा देखने पहुंच रहे हैं।

कैचमेंट इलाके में दो दिन से हो रही बारिश
डैम से छोड़ा जा रहा करीब सवा लाख क्यूसेक पानी

कार्यपालन यंत्री अजय सूरे ने बताया कि बांध में बारिश के पानी की आवक को देखते हुए जल निकासी की मात्रा को कभी भी घटाया या बढ़ाया जा सकता है। रानी अवंती बाई लोधी सागर परियोजना के अधीक्षण यंत्री डीएस ठाकुर ने बताया कि लोगों को बांध से दूरी बनाए रखने कहा गया है।

परियट जलाशय भी छलका : लगातार हो रही बारिश के कारण परियट जलाशय भी लबालब हो गया। इसके कारण जलाशय छलक रहा है। फगुआ नाला प्रचंड वेग से बह रहा है। जलाशय का खूबसूरत नजारा नजारा देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।
खंदारी जलाशय ओवरफ्लो: खदारी जलाशय भी ओवरफ्लो हो गया है। पानी का दबाव ज्यादा होने के कारण भोंगाद्वार से जलापूर्ति में कुछ तकनीकी समस्या आ गई। जानकारी के अनुसार इससे गोरखपुर, कटंगा समेत कई इलाकों में जलापूर्ति प्रभावित हुई है।

यह है स्थिति
13 गेट खोले 1.80 मीटर
21 गेट हैं डैम में
01 लाख 21 हजार 660 क्यूसेक पानी की निकासी
7063 क्यूसेक छोड़ा विद्युत उत्पादन इकाइयों से
01 लाख 96 हजार क्यूसेक पानी की आवक
422.76 मीटर अधिकतम जलभराव स्तर