
bargi dam gate open
जबलपुर। इस वर्ष अब तक उम्मीद के अनुरूप फिलहाल बारिश नहीं हुई। इसलिए रानी आवंती बाई सागर परियोजना बरगी बांध के गेट इस बार अब तक एक भी बार नहीं खोले गए। जल स्तर पूर्व की तरह बना है। फिलहाल यहां से 24 घंटे विद्युत उत्पादन किया जा रहा है। इतना ही नहीं दायीं तट नहर में भी लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में अच्छी बारिश की सम्भावना है, जिससे बांध का जल स्तर बढ़ सकेगा।
आने वाले दिनों में जलस्तर बढऩे की है उम्मीद
बारिश कम, फिर भी बरगी बांध से लगातार हो रहा विद्युत उत्पादन
17 लाख यूनिट का उत्पादन- यहां का पहला टरबाइन 24 घंटे विद्युत उत्पादन कर रहा है। दूसरे टरबाइन से 18 से 19 घंटे विद्युत उत्पादन हो रहा है। दोनों टरबाइन से प्रतिदिन लगभग 17 लाख यूनिट विद्युत का उत्पादन हो रहा है। इसके लिए 198 क्यूमेक पानी की आवश्यकता पड़ रही है। इस पानी को बायीं तट नहर में छोड़ा जा रहा है।
35 क्यूमेक पानी नहर में- वर्तमान में दांयी तट नहर में पानी की निकासी जारी है। जिससे किसानों को बारिश के अभाव में सिंचाई सम्बंधी परेशानी न हो। इसके लिए 35 क्यूमेक पानी नहर में छोड़ा जा रहा है।
बारिश की है उम्मीद- बारिश के पूर्वानुमान के तहत मंडला और डिंडोरी में अच्छी बारिश हो सकती है। इससे जल स्तर बढऩे की उम्मीद जताई जा रही है।
बांध में पानी की आवक नहीं हो रही है। हालांकि विद्युत उत्पादन दोनों टरबाइन के माध्यम से हो रहा है। एक 24 तो दूसरी 19 घंटे तक चल रही है। बांध का जल स्तर न्यूतनम से अधिक है। इसलिए बिजली उत्पादन किया जा रहा है।
- अजय सूरी, कार्यपालन यंत्री बरगी बांध
Published on:
04 Aug 2020 11:35 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
