घर सूना न छोड़ें, शर्ट की जेब में मोबाइल न रखें, मोबाइल पर बात करते समय विशेष ध्यान दें, बाहर निकलते समय सोने के आभूषण पहनने से बचें, एटीएम या बैंक से पैसा निकालने के बाद संभलकर निकलें, संदिग्ध दिखने पर नजदीक के थाने में सूचना दें या फिर पुलिस के 100 नम्बर पर कॉल करें, मोबाइल के सिटीजन कॉप या हेल्प-मी नम्बर पर सूचना दें, किसी के बहकावे या लालच में न फंसें, महिलाएं रात में समूह में निकले तो सुरक्षित रहेंगी।