पलक झपकते ही गायब कर देते हैं चेन, पर्स और मोबाइल….जानें कौन हैं ये

राह चलते हाथों से छीन लेते हैं मोबाइल और चेन, रहें चौकन्ने, सक्रिय है झपट्टामार गैंग

2 min read
Oct 04, 2016
babloo Kumar
जबलपुर। त्योहारों के साथ ही शहर में चोर-लुटेरे व उठाईगीर भी सक्रिय हो गए हैं। लुटेरों ने रविवार को शहर के गढ़ा थाने के शक्तिनगर मोहल्ले में और शहर के सबसे पॉश इलाके में शुमार ओमती के नेपियर टाउन में लूट की वारदातों को अंजाम देकर सनसनी मचा दी। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार जनवरी से अब तक हर तीन दिन में लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। अलर्ट और त्योहारों के चलते कड़ी सुरक्षा के बावजूद शहर में झपट्टामार गैंग सक्रिय है। दशहरा-दिवाली के बीच बाहर से भी पारधी और कच्छा-बनियान गिरोह सक्रिय हो जाते हैं।

इस तरह रहें सुरक्षित
घर सूना न छोड़ें, शर्ट की जेब में मोबाइल न रखें, मोबाइल पर बात करते समय विशेष ध्यान दें, बाहर निकलते समय सोने के आभूषण पहनने से बचें, एटीएम या बैंक से पैसा निकालने के बाद संभलकर निकलें, संदिग्ध दिखने पर नजदीक के थाने में सूचना दें या फिर पुलिस के 100 नम्बर पर कॉल करें, मोबाइल के सिटीजन कॉप या हेल्प-मी नम्बर पर सूचना दें, किसी के बहकावे या लालच में न फंसें, महिलाएं रात में समूह में निकले तो सुरक्षित रहेंगी।

केस-1
गढ़ा थाना क्षेत्र के शक्तिनगर में भोले कुटी से मदर डेयरी के बीच रविवार रात पौने आठ बजे के लगभग एक व्यक्ति मोबाइल पर बात कर रहा था। तभी बाइक सवार दो युवक उनके पास से तेजी से निकले और बाइक पर बैठे युवक ने झपट्टा मारकर बुजुर्ग का मोबाइल छीन लिया।

केस-2
ओमती थाना अंतर्गत नेपियर टाउन निवासी 65 वर्षीय कृष्णकुमार अग्रवाल रविवार शाम सात बजे मोबाइल पर बात करते हुए जैन मंदिर से मुस्कान हाईट्स की तरफ जा रहे थे। तभी पीछे से बाइक पर आए युवकों ने झपट्टा मारकर उनका मोबाइल लूट लिया।

त्योहारों को इस तरह भुनाते हैं
  • खरीदी सीजन होने के चलते ठगी करने वाले भी सक्रिय हैं
  • वे ग्राहक बनकर दुकानों पर जाते हैं और मौका पाकर पार कर देते हैं जेवर
  • इस तरह की वारदातों में महिला व पुरुष दोनों हो सकते हैं या सिर्फ महिलाएं शामिल होती हैं
  • मंदिर के आस-पास एेसे लोग सक्रिय रहते हैं। बुजुर्ग या कम पढ़ी-लिखी महिला को झांसा देकर ठगी करते हैं
  • कभी खुद को पुलिस कर्मी बताते हुए पास में हत्या की खबर सुनाकर डराते हैं
  • कभी आशीर्वाद के बहाने या लालच देकर महिलाओं को झांसे में लेकर जेवर एेंठते हैं
  • एटीएम व बैंकों से पैसे निकालने वाले भी इनके निशाने पर होते हैं
  • गरबा, मंदिर और चल समारोह में भी पॉकेटमार, चोर, लुटेरे सक्रिय रहते हैं
  • रात में दुर्गोत्सव व गरबा देखने निकले लोगों के घरों को ज्यादा निशाना बनाते हैं

त्योहारों में चोर-लुटेरों की सक्रियता को लेकर पुलिस को सतर्क किया गया है। शहर में हर प्रमुख चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। पुलिस भी अलग-अलग स्थानों पर चैकिंग कर रही है। लोगों को भी सतर्क रहना होगा। यदि कोई संदिग्ध दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
- आशीष, एसपी
Published on:
04 Oct 2016 10:57 am
Also Read
View All

अगली खबर