तापमान का गिरना, हवा का शांत होना, जगह-जगह खुले में जलाया जाने वाला कचरा, गाडि़यों से निकलने वाला धुआं, जर्जर सड़क से उडऩे वाली डस्ट स्मार्ट सिटी बन रहे जबलपुर को अब स्मार्ट हवा की भी जरूरत है। गिरते तापमान में भी वायु प्रदूषण और बढ़ता जा रहा है। इस पर ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।