28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

16 साल की लड़की से प्रेमी ने जंगल में बनाए संबंध, अब फंसा ये पेंच

16 साल की लड़की से प्रेमी ने जंगल में बनाए संबंध, अब फंसा ये पेंच  

2 min read
Google source verification
beautiful girl intimate boyfriend in jungle

beautiful girl intimate boyfriend in jungle

जबलपुर। नाबालिगों को प्यार के झूठे जाल में फंसाकर उनका दैहिक शोषण करना इस जिले में मानो फैशन हो गया है। यहां हर दूसरे दिन एक ऐसा मामला थाने पहुंचता है, जिसमें शादी का झांसा देकर युवकों द्वारा युवतियों से जबरन शारिरिक संबंध बनाए जा रहे हैं। इन युवकों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भी भेज रही है। सजा हो रही हैं, किंतु आशिकी के मारे लडक़ों की आंखें नहीं खुल रही हैं। वहीं युवतियां व किशोरियां भी उनकी बातों पर यकीन कर अपना सबकुछ लुटा रही हैं। ऐसा ही मामला जबलपुर की सिहोरा तहसील में सामने आया है। जिसमें युवक द्वारा एक नाबालिग लडक़ी को पहले प्यार के जाल में फंसाया गया। फिर उसे बहला फुसलाकर जंगल में जबरन शारिरिक संबंध बनाए गए। यह सब शादी करने के वादे पर किया गया। अब लडक़ी ने परिजनों के साथ पुलिस थाने पहुंचकर उक्त युवक के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है।

news fact- शादी का झांसा देकर किशोरी को ले गया जंगल, किया बलात्कार

यह है मामला-
एक युवक ने किशोरी को पहले प्रेमजाल में फंसाया, फिर शादी का झांसा देकर गांव से उसका अपहरण कर जंगल में ले जाकर बलात्कार किया। पीडि़ता किसी तरह जंगल से अपने रिश्तेदार के घर पहुंची और खुद के साथ हुई ज्यादती के बारे में बताया। रितश्तेदारों ने मामले की जानकारी किशोरी के परिजनों को दी। पीडि़ता की रिपोर्ट पर सिहोरा पुलिस ने बलात्कार का मामला दर्ज करते हुए आरोपित आरोपित मोनू विश्वकर्मा (27) को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी अनूप दुबे ने बताया कि 16 वर्षीय किशोरी को सिहोरा के एक युवक ने पहले प्रेमजाल में फंसा। झासे में आने के बाद 19 अगस्त को आरोपित किशोरी के गांव पहुंचा और मोटर साइकिल में घुमाने के बहाने उसे जंगल में ले गया, जहां बलात्कार कर किशोरी को छोडकऱ भाग गया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।