27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खूबसूरत लड़कियों को खूब पसंद आ रहीं ये ड्रेसेस

खूबसूरत लड़कियों को खूब पसंद आ रहीं ये ड्रेसेस

2 min read
Google source verification
Fashion Trends

Fashion Trends

जबलपुर। फैशन अप टू डेट होता रहता है। हर सीजन के अकॉर्डिंग वे अपने ड्रेसिंग सेंस को कुछ इस तरह से कैरी करती हैं कि इसके चलते हर कहीं सेंटर ऑफ अट्रैक्शन पॉइंट बनी रहती हैं। इसी तरह इन दिनों विंटर जाते ही कॉलेज कैम्पस के नजारे दोबारा फैशनेबल अंदाज में लौट आए हैं। इसके चलते सिटी कैम्पस पूरी तरह से लाइट मूड के फैशन स्टाइल में कन्वर्ट हो चुके हैं।

news facts-

लड़कियों में अब नजर आ रहा फैशन का नया रंग
सीजन बदलते ही लाइट मूड फैशन

लूज टी-शर्ट फेवरिट
कॉलेज गोइंग गल्र्स बदले फैशन ट्रेंड के अकॉर्डिंग लूज टी-शट्र्स और लाइट शेड्स पसंद आ रहे है। ऐसे में गल्र्स का ड्रेसकोड भी लाइट आउटफिट ट्रैक पर चल रहा है। नायसी कहती हैं, स्प्रिंग सीजन में जॉर्जेट, शिफॉन और कॉटन मिक्स के टॉप्स और कुर्तीज भी कैरी कर रही हैं, वहीं अधिक गर्मी में प्योर कॉटन आउटफिट्स पर फोकस करेंगी।

हैवी जैकट्स से राहत
विंटर्स के दौरान सिटी गल्र्स हैवी जैकट्स, स्वेट्र्स और वूलन फैब्रिक कैरी करके थक चुकी थीं। ऐसे में अब उन्हें काफी लाइट वेटेट आउटफिट्स पसंद आ रहे हैं। रितु यादव का कहना है कि समर के लिए उन्होंने काफी नए आउटफिट्स भी पर्चेज किए हैं। विंटर में ज्यादा आउटफिट्स शो नहीं हो पाते ऐसे में समर सीजन का वेट रहता है।

क्रॉप टॉप एंड एंकल लेंथ
सीजन में अट्रैक्टिव और फैशनेबल लुक के लिए कॉलेज गोइंग गल्र्स क्रॉप टॉप और एंकल लेंथ जींस और ट्राउजर्स अधिक पसंद कर रही हैं। इस दौरान स्ट्रिप पैटर्न के टॉप ही डिमांड भी खूब है, वहीं क्रॉप टॉप के साथ स्कर्ट की मेचिंग भी गल्र्स को कैम्पस में डिफरेंट लुक दे रही है।

लूज टी-शर्ट फेवरिट
कॉलेज गोइंग गल्र्स बदले फैशन ट्रेंड के अकॉर्डिंग लूज टी-शट्र्स और लाइट शेड्स पसंद आ रहे है। ऐसे में गल्र्स का ड्रेस कोड भी लाइट आउटफिट ट्रैक पर चल रहा है। नायसी कहती हैं कि स्प्रिंग सीजन में जॉर्जेट, शिफॉन और कॉटन मिक्स के टॉप्स और कुर्तीज भी कैरी कर रही हैं, वहीं अधिक गर्मी में प्योर कॉटन आउटफिट्स पर फोकस करेंगी।

हैवी जैकट्स से राहत
विंटर्स के दौरान सिटी गल्र्स हैवी जैकट्स, स्वेट्र्स और वूलन फैब्रिक कैरी करके थक चुकी थीं। ऐसे में अब उन्हें काफी लाइट वेटेट आउटफिट्स पसंद आ रहे हैं। रितु यादव का कहना है कि समर के लिए उन्होंने काफी नए आउटफिट्स भी पर्चेज किए हैं। विंटर में ज्यादा आउटफिट्स शो नहीं हो पाते ऐसे में समर सीजन का वेट रहता है।

क्रॉप टॉप एंड एंकल लेंथ
सीजन में अट्रैक्टिव और फैशनेबल लुक के लिए कॉलेज गोइंग गल्र्स क्रॉप टॉप और एंकल लेंथ जींस और ट्राउजर्स अधिक पसंद कर रही हैं। इस दौरान स्ट्रिप पैटर्न के टॉप ही डिमांड भी खूब है, वहीं क्रॉप टॉप के साथ स्कर्ट की मेचिंग भी गल्र्स को कैम्पस में डिफरेंट लुक दे रही है।