
beautiful girls one sided love story
जबलपुर. एक महीने पहले शादी समारोह में शामिल होना 17 वर्षीय किशोरी के लिए परेशानी का सबब बन गया। शादी समोह में मिला युवक किशोरी के पीछे पड़ गया। सप्ताह भर से किशोरी का घर से निकलना मुश्किल हो गया था। युवक की करतूतों से परेशान होकर किशोरी रविवार रात हनुमानताल थाने पहुंची और धारा 354,354 क, 354 घ, 341, 294, 506, 509 भाादवि 7, 8, 11, 12 पॉक्सो एक्ट का प्रकरण दर्ज कराया।
news facts
हनुमानताल थाने का मामला
किशोरी का घर से निकलना हो गया था मुश्किल
शिकायत पर जान से मारने की धमकी सहित पॉक्सो एक्ट में दर्ज किया मामला
पुलिस को दी शिकायत में किशोरी ने बताया कि महीने भर पहले शादी समारोह में दिलशाद नाम के युवक से मुलाकात हुई थी। किशोरी से बात करने के बाद वह जबरन मोबाइल देने लगा। मना किया, तो विवाद करते हुए हाथ पकड़ लिया। धमकी दी कि किसी और से शादी की, तो जान से मार देगा। उसकी फोटो लेने की भी कोशिश की। किशोरी चिल्लाकर वहां से भाग गई थी। तब से घर से बाहर आते-जाते दिलशाद उसका पीछा करने लगा।
15 जनवरी को दोपहर दुकान जाते समय उसने फिर पीछा करते हुए रोक लिया। धमकी दी कि मोबाइल ले लो, नहीं तो परिवार वालों को जान से मार देगा। रविवार को उसके माता-पिता रिश्तेदारी में गए थे। वह घर पर अकेली थी। शाम छह बजे दिलशाद घर के सामने खड़ा होकर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करता रहा। मां के लौटने पर किशोरी ने पूरी बात बताई और फिर थाने पहुंची।
Published on:
22 Jan 2019 12:44 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
