rangoli video : फर्श पर बिखरी रंगोली की छटा में समाया प्रकृति प्रेम
जबलपुर. रंगोली में सतरंगी छटा नजर आई। प्रकृति का प्रेम और पर्यावरण संरक्षण का महत्व प्रतिभागियों ने रंगोली बनाकर दिखाया। प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान के तत्वावधान में साहित्यिक सांस्कृतिक समारोह का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता में सोमवार को डॉट और फ्री हैंड रंगोली, तात्कालिक भाषाण का आयोजन हुआ। पांच दिवसीय आयोजन में सुगम संगीत, लोकगीत, लघुनाटिका, एकल अभिनय, विविध वेशभूषा, एकल और समूह नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।
इन्होंने ने जीते पुरस्कार
प्रतियोगिता में रामचंद्र चावला प्रथम, कमलनाथ ने द्वितीय और आलोक शर्मा, मनीषा सोनी तृतीय रहीं। इस मौके पर संयुक्त संचालक लोक शिक्षण जबलपुर संभाग एवं प्राचार्य डॉ. रामकुमार स्वर्णकार, रजनी बेहरे, अनुपमा गुप्ता, सांस्कृतिक प्रभारी डॉ. एन. के. सोनकर, डॉ. शान्ति टेम्भरे, डॉ. सावित्री शर्मा, अक्षय तिवारी, डॉ. चित्रा शर्मा, तरूण गुहा नियोगी, डॉ. एएन माथुर, डॉ. ज्योति खरे, विनीत सिंह चौहान मौजूद थे।