17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नर्मदा व्यू के पास बन रही सबसे खूबसूतर टाउनशिप, अपने घर का सपना करें सच

नर्मदा व्यू के पास बन रही सबसे खूबसूतर टाउनशिप, अपने घर का सपना करें सच

less than 1 minute read
Google source verification
modern township

Jabalpur. To realize the vision of a city with less modern facilities, construction of satellite city in Bargi Hills will start soon

जबलपुर। तिलहरी से मंगेली बायपास बनने के बाद नर्मदा के एक और व्यू प्वाइंट के समीप टाउनशिप विकसित हो रही है। तिलहरी, परसवारा साइट पर नगर निगम बड़ी संख्या में बहुमंजिला भवनों का निर्माण कर रहा है। अभी तक नर्मदा तट ग्वारीघाट, तिलवारा, लम्हेटा छोर पर ही कॉलोनी विकसित हुई हैं। अब बाइपास समीप भी आवासीय एरिया विकसित किया जा रहा है। सम्भावनाओं को देखते हुए इस साइट पर रीयल एस्टेट कारोबारी भी निवेश कर रहे हैं।

निगम बना रहा बहुमंजिला भवन, रीयल एस्टेट कारोबारी भी निवेश के लिए आ रहे हैं आगे

तीनों श्रेणी में बन रहे हैं भवन - आवास योजना के तहत तिलहरी, परसवारा साइट में ईडब्लूएस, एलआईजी, एमआईजी आवासों का निर्माण हो रहा है। चार हजार से ज्यादा आवास भवनों का निर्माण कार्य जारी है। मंगेली-तिलहरी बायपास बन जाने से क्षेत्र के लोगों के लिए आवाजाही आसान हो गई है। नर्मदा पर भटौली पुल बनने के पहले तक मंगेली व आसपास के गांवों के लोगों को शहर आने के लिए नाव का सहारा लेना होता था। जानकारों का मानना है कि क्षेत्र में टाउनशिप के विकास के साथ ही ट्रीटमेंट प्लांट विकसित करना भी आवयक है।

तिलहरी, परसवारा साइट में ईडब्लूएस, एलआईजी, एमआईजी तीनों श्रेणी में बहुमंजिला आवास विकसित किए जा रहे हैं।
- इंजी. सुनील दुबे, कार्यपालन यंत्री, आवास योजना नगर

मंगेली-तिलहरी बायपास बन जाने से आवाजाही आसान हो गई है। इससे क्षेत्र में विकास की सम्भावना बढ़ गई है।
- इंजी.संजय वर्मा, स्ट्रक्चर इंजीनियर, टाउन प्लानर