
Husband rape his doctor wife in the lodge at Raipur Chhattisgarh
जबलपुर/ मेट्रोमोनियल साइट बनाकर शादी के नाम पर लोगों से ठगी करने वाली दो युवतियों सहित चार लोगों को स्टेट साइबर सेल की टीम ने छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से दबोचा है। हालांकि स्टेट साइबर सेल के हाथ सरगना नहीं लगा।
मेट्रोमोनियल ठगी मामले में चार गिरफ्तार, -मास्टरमाइंड चकमा देकर फरार, कई शहरों में बदल-बदल कर खोल चुका है कार्यालय
वह अलग-अलग शहरों में अपना कार्यालय चला रहा है। वर्तमान में उसकी लोकेशन भागलपुर के आसपास मिली है। स्टेट साइबर सेल की टीम जल्द ही वहां जाने की तैयारी में है। जानकारी के अनुसार स्टेट साइबर सेल की गिरफ्त में आए युवक-युवतियों ने पूछताछ में बताया कि सरगना इसके पूर्व भिलाई में अपना कार्यालय चला रहा था। इसके बाद वह बिहार के मुज्जफरपुर चला गया। वहां धंधा जमा नहीं तो मौजूद समय में भागलपुर में अपना नया ठिकाना बनाया है।
राजनांदगांव रहता था सरगना
गिरफ्त में आए आरोपियों ने बताया कि सरगना काफी शातिर है। वह ज्यादातर फोन पर ही सम्पर्क में रहता है। बीच-बीच में वह राजनांदगांव वाले कार्यालय भी आ जाता था। वह युवक-युवतियों को नौकरी पर रखकर शुरू में उनसे सिर्फ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वालों से अपनी स्कीम के बारे में बातचीत कराता था। बाद में उन्हें अधिक कमाई का लालच देकर अपने असल धंधे में शामिल कर लेता था।
आधार कार्ड का भी फर्जीवाड़ा मिला
स्टेट साइबर सेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों के पास से कुछ डिजिटल आधार कार्ड मिले हैं। इन पर फोटो दूसरे का लगाया गया है। ठगी करने वाले जालसाज लोगों को युवतियों के फेक आधार कार्ड भेजते थे। इससे भी वे उनके झांसे में आसानी से फंस जाते थे।
मेट्रोमोनियल साइट के नाम पर अलग-अलग राज्यों में की जा रही ठगी के मामले में दो युवतियों सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर जबलपुर लाया जा रहा है। मामले का खुलासा जल्द ही होगा।
- विपिन ताम्रकार, निरीक्षक, स्टेट साइबर सेल, जबलपुर जोन
Updated on:
14 Nov 2019 04:13 pm
Published on:
14 Sept 2019 03:09 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
