
best massage oil for men, Massage Oils For Men
जबलपुर। क्षेत्र के केमिस्ट बताते हैं कि ऑरिगेनो ऑयल की महाकौशल में बहुत डिमांड है। विनय केमिस्ट के संचालक दिवाकर जैन बताते हैं कि यह पुरुषों के लिए बेहद उपयोगी तैल है। दरअसल कई तरह की रिसर्च से सामने आया है कि ऑरिगेनो ऑयल इम्यून सिस्टम के लिए बहुत पावरफुल है। रिसर्च के अनुसार ऑरिगेनो ऑयल में पाए जाने वाले कंपाउंड जैसे कारवक्रोल, थायमॉल और टर्पिनीन आदि नर्वस सिस्टम और माइंड के लिए बेहतर होते हैं। इस वजह से अरोमा थेरेपी में इस ऑयल का उपयोग करने से हेल्दी मूड को बूस्ट करने के साथ ही तनाव दूर होता है। इसके अलावा मानसिक समस्याओं को भी रोकता है। इस तरह ब्रेन हेल्थ के लिए ऑरिगेनो ऑयल बहुत अच्छा है।
नसों को करता है मजबूत
डाक्टर सुबोध मेहता बताते हैं कि शरीर के सभी अंगों की नसों को यह तैल मजबूत बनाता है। इसलिए पुरुषों के लिए यह तैल बहुत काम का है। खासकर शादीशुदा पुरुषों के लिए यह तैल बेहद उपयोगी है। मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी ऑरिगेनो तेल फायदेमंद है।
हार्ट हेल्थ के लिए : ऑरिगेनो ऑयल में पाई जाने वाली एंटी ऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज हार्ट को प्रोटेक्ट करने के साथ ही ब्लड वैसल्स को फ्री रेडिकल्स से क्षतिग्रस्त होने से बचाती हंै। इस तरह हार्ट हेल्थ के लिए ऑरिगेनो ऑयल बहुत फायदेमंद होता है। डाक्टर बीएन दुबे के अनुसार इसके अलावा इस तैल के प्रयोग से कई तरह के कैंसर का रिस्क भी कम हो जाता है। इस तरह कार्डियोवैस्कुलर हेल्थ के लिए भी यह ऑयल अच्छा है ।
डायबिटीज को कंट्रोल करने में असरदार : रोजमेरी और ऑरिगेनो असेंसियल ऑयल टाइप-२ डायबिटीज को कंट्रोल करने में असरदार होते हैं। इसमें पाए जाने वाले फाइटोकैमिकल्स इंसुलिन के प्रोडक्शन को बढ़ाने का काम करते हैं। यदि मोटापा और क्रॉनिक इंफ्लेमेशन की वजह से डायबिटीज की समस्या है, तो इस ऑयल के सेवन से मोटापा और इंफ्लेमेशन को भी दूर किया जा सकता है।
वायरल इंफेक्शन से बचाव : ऑरिगेनो ऑयल की एक-दो बंूदों को रोजाना लेमन टी में सेवन करने से आपको कई तरह की पेट संबंधी समस्याओं से आराम मिल जाएगा। दरअसल ऑरिगेनो में एंटी माइक्रोबियल और एंटी इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज होती हैं, जो हमें वायरल इंफेक्शन से बचाने का काम करती हंै।
Published on:
18 Jun 2018 03:40 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
