
Plan out for Holi holidays
जबलपुर। होली पर पडऩे वाली छुट्टियों को एंजॉय करने के लिए घूमने-फिरने का प्लान तैयार हो गया है। शहर के कई लोग ऐसे है जिनके हॉलीडेज शहर के बेहतरीन डेस्टिेशन में बीतेंगे। वहीं, कुछ ने प्रदेश के दूसरे टूरिस्ट डेस्टिनेशन को होली के एंजॉयमेंट के लिए चुना है। इन सब के बीच शहर के आसपास के कई पर्यटक स्थल लोगों की पहली पसंद हुए है। चाहे बात बरगी डैम एरिया में क्रूज की सवारी की हो या भेड़ाघाट के दूधिया जलप्रताप की। या फिर डुमना नेचर पार्क के प्राकृतिक सौंदर्य की। लोगों को यहां की फिजां इतनी भा गई है उनका होली पर इन जगहों पर घूमने-फिरने का प्लान है। इसके अलावा कान्हा, बांधवगढ़, पेंच और पचमढ़ी का भी क्रेज बरकरार है।
शेरों की दहाड़
टूर ऑपरेटर्स के अनुसार होली के हॉलीडेज शहर के साथ-साथ प्रदेश के टूरिस्ट डेस्टिनेशन में बीतेंगे। कोई फैमिली के साथ जाकर बरगी में क्रूज की सवारी करेंगे, तो कुछ बांधवगढ़ और कान्हा में शेरों के बीच रोमांचक सफर तय करेंगे । यही कारण है कि शहर के साथ-साथ प्रदेश के कई टूरिस्ट प्लेसेज की बुकिंग फुल हो चुकी है। डिफरेंट प्लेसेज की बुकिंग एक माह पहले से ही शुरू हो चुकी थी। इसके चलते एक हफ्ते पहले से ही सभी प्लेसेज की बुकिंग फुल हो चुकी है। पर्यटन विभाग के साथ लोगों ने टूर एंड ट्रैवलर्स से भी बुकिंग करवाई है, जिसमें होटल्स, ट्रेन और फ्लाइट की बुकिंग भी फुल के करीब है।
रोमांचक सफर के साथ हॉलीडे भी
इस बार लोगों ने सबसे ज्यादा बुकिंग बांधवगढ़ और कान्हा के जंगलों के लिए करवाई है। इसका सीधा कारण रोमांचक सफर हो तय करना है। लोग अब छुट्टियों को घर में बिताना नहीं चाहते। एेसे में फैमिली और दोस्तों के साथ एेसे ट्रिप को चुनना पसंद करते हैं, जहां उन्हें रोमांचक सफर के साथ हॉलीडेज बिताने का मौका मिल जाए। होली में पडऩे वाली छुट्टियों के लिए भी लोगों ने इन्हीं जगहों को सबसे Óयादा बुक किया है।
टूर एंड टे्रवल्र्स से भी बुकिंग
एमपी टूरिÓम के साथ शहरवासियों ने टूर एंड ट्रैवलिंग कम्पनीज से भी बुकिंग करवाई है। इसके लिए लोगों द्वारा टूरिस्ट प्लेस के पास के होटल्स की ही बुकिंग करवाई है। इसमें लोगों को ट्रेन और फ्लाइट के साथ होटल्स के रेंट में भी डिस्काउंट भी सुविधा मिली है। हाल-फिलहाल में नई शादी हुई लोगों ने मिनी हनीमून के लिए खजुराहों, कान्हा, बांधवगढ़ और पचमढ़ी की बुकिंग भी करवाई है।
हर जगह हो गई फुल बुकिंग
मप्र प्रदेश पर्यटन विकास निगम के योगेन्द्र रिछारिया का कहना है कि शहर में अब आउटिंग का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। लोगों के पास दो से तीन दिनों का वक्त होने पर वे तुरंत सैर-सपाटे की प्लानिंग बना लेते हैं। इस बार होली में लोगों को चार दिनों की अवकाश मिल रहा है, जो कि उन्हें बांधवगढ़ के साथ कान्हा और पचमढ़ी का ट्रिप पूरा कर लेंगे। शहर के आसपास के क्षेत्रों के साथ-साथ प्रदेश के कई टूरिस्ट प्लेस फुल बुक हो चुके हैं।
ये प्लेस हुए फुल
बरगी
पायली
भेड़ाघाट
कान्हा
बांधवगढ़
पेंच
पचमढ़ी
भोपाल
ग्वालियर
ओरछा
Published on:
23 Feb 2018 12:58 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
