12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

places visit to MP- ये डेस्टिनेशन बने होली डे की पहली पसंद, हटकर है यहां की फिज़ा

होली के लिए पडऩे वाली छुट्टियों में आउटिंग का तैयार हो गया प्लान

2 min read
Google source verification
Plan out for Holi holidays,MPT,list of tourist places in india,famous tourist places in india state wise,top tourist states in india,Kanha Tiger Reserve,kanha tiger safari,kanha tiger reserve madhya pradesh,Bargi dam,bargi dam news,bargi dam news jabalpur,Bhedaghat,New bhedaghat jabalpur,jabalpur bhedaghat,dumna airport,Dumna Airport Road,Jabalpur airport,Holi 2018,holi 2018 date in india,happy holi 2018,madhya pradesh tourism development corporation,panchmari,Pench reserve,mogli festive,mp tourism packages,Jabalpur,

Plan out for Holi holidays

जबलपुर। होली पर पडऩे वाली छुट्टियों को एंजॉय करने के लिए घूमने-फिरने का प्लान तैयार हो गया है। शहर के कई लोग ऐसे है जिनके हॉलीडेज शहर के बेहतरीन डेस्टिेशन में बीतेंगे। वहीं, कुछ ने प्रदेश के दूसरे टूरिस्ट डेस्टिनेशन को होली के एंजॉयमेंट के लिए चुना है। इन सब के बीच शहर के आसपास के कई पर्यटक स्थल लोगों की पहली पसंद हुए है। चाहे बात बरगी डैम एरिया में क्रूज की सवारी की हो या भेड़ाघाट के दूधिया जलप्रताप की। या फिर डुमना नेचर पार्क के प्राकृतिक सौंदर्य की। लोगों को यहां की फिजां इतनी भा गई है उनका होली पर इन जगहों पर घूमने-फिरने का प्लान है। इसके अलावा कान्हा, बांधवगढ़, पेंच और पचमढ़ी का भी क्रेज बरकरार है।

शेरों की दहाड़
टूर ऑपरेटर्स के अनुसार होली के हॉलीडेज शहर के साथ-साथ प्रदेश के टूरिस्ट डेस्टिनेशन में बीतेंगे। कोई फैमिली के साथ जाकर बरगी में क्रूज की सवारी करेंगे, तो कुछ बांधवगढ़ और कान्हा में शेरों के बीच रोमांचक सफर तय करेंगे । यही कारण है कि शहर के साथ-साथ प्रदेश के कई टूरिस्ट प्लेसेज की बुकिंग फुल हो चुकी है। डिफरेंट प्लेसेज की बुकिंग एक माह पहले से ही शुरू हो चुकी थी। इसके चलते एक हफ्ते पहले से ही सभी प्लेसेज की बुकिंग फुल हो चुकी है। पर्यटन विभाग के साथ लोगों ने टूर एंड ट्रैवलर्स से भी बुकिंग करवाई है, जिसमें होटल्स, ट्रेन और फ्लाइट की बुकिंग भी फुल के करीब है।

रोमांचक सफर के साथ हॉलीडे भी
इस बार लोगों ने सबसे ज्यादा बुकिंग बांधवगढ़ और कान्हा के जंगलों के लिए करवाई है। इसका सीधा कारण रोमांचक सफर हो तय करना है। लोग अब छुट्टियों को घर में बिताना नहीं चाहते। एेसे में फैमिली और दोस्तों के साथ एेसे ट्रिप को चुनना पसंद करते हैं, जहां उन्हें रोमांचक सफर के साथ हॉलीडेज बिताने का मौका मिल जाए। होली में पडऩे वाली छुट्टियों के लिए भी लोगों ने इन्हीं जगहों को सबसे Óयादा बुक किया है।

टूर एंड टे्रवल्र्स से भी बुकिंग
एमपी टूरिÓम के साथ शहरवासियों ने टूर एंड ट्रैवलिंग कम्पनीज से भी बुकिंग करवाई है। इसके लिए लोगों द्वारा टूरिस्ट प्लेस के पास के होटल्स की ही बुकिंग करवाई है। इसमें लोगों को ट्रेन और फ्लाइट के साथ होटल्स के रेंट में भी डिस्काउंट भी सुविधा मिली है। हाल-फिलहाल में नई शादी हुई लोगों ने मिनी हनीमून के लिए खजुराहों, कान्हा, बांधवगढ़ और पचमढ़ी की बुकिंग भी करवाई है।

हर जगह हो गई फुल बुकिंग
मप्र प्रदेश पर्यटन विकास निगम के योगेन्द्र रिछारिया का कहना है कि शहर में अब आउटिंग का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। लोगों के पास दो से तीन दिनों का वक्त होने पर वे तुरंत सैर-सपाटे की प्लानिंग बना लेते हैं। इस बार होली में लोगों को चार दिनों की अवकाश मिल रहा है, जो कि उन्हें बांधवगढ़ के साथ कान्हा और पचमढ़ी का ट्रिप पूरा कर लेंगे। शहर के आसपास के क्षेत्रों के साथ-साथ प्रदेश के कई टूरिस्ट प्लेस फुल बुक हो चुके हैं।

ये प्लेस हुए फुल
बरगी

पायली
भेड़ाघाट

कान्हा
बांधवगढ़

पेंच
पचमढ़ी

भोपाल

ग्वालियर

ओरछा