17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेवरेज कंपनी जबलपुर में करेगी 228 करोड़ का निवेश, गर्मी से पहले तैयार होगा प्लांट

शीतल पेय की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए बेवरेज कंपनियां प्लांट लगाने के लिए आगे आ रही हैं। जबलपुर में उमरिया-डुंगरिया औद्योगिक क्षेत्र में 228 करोड़ रुपए का निवेश कर बेवरेज कंपनी नई यूनिट लगा रही है, जिसे 18 एकड़ जमीन आवंटित कर दी गई है।

2 min read
Google source verification
Beverage company will invest 228 crores in Jabalpur

Beverage company will invest 228 crores in Jabalpur

जबलपुर। शीतल पेय की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए बेवरेज कंपनियां प्लांट लगाने के लिए आगे आ रही हैं। जबलपुर में उमरिया-डुंगरिया औद्योगिक क्षेत्र में 228 करोड़ रुपए का निवेश कर बेवरेज कंपनी नई यूनिट लगा रही है, जिसे 18 एकड़ जमीन आवंटित कर दी गई है। इससे कारोबार के साथ ही रोजगार बढऩे की उम्मीद है। इससे पहले मल्टीनेशनल कंपनी का प्लांट औद्योगिक क्षेत्र रिछाई में चल रहा है। उद्यानिकी आधारित फ्रूट जूस का प्लांट लगाने की भी तैयारी कंपनियां कर रही हैं।

जिले में नर्मदा के चलते पर्याप्त मात्रा में पानी की उपलब्धता ने पेय पदार्थ बनाने वाली कंपनियों को आकर्षित किया है। लिहाजा बेवरेज कंपनियां लगातार निवेश के लिए आगे आ रही हैं। वहीं, बाजार में शीतल पेय (कोल्ड ड्रिंक्स) की खासी मांग है, इसलिए नए प्लांट लग रहे हैं। उमरिया-डुंगरिया औद्योगिक क्षेत्र प्लांट लगाने के लिए बेवरेज कंपनी ने आवेदन किया था। 228 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव पर औद्योगिक विकास निगम ने 18 एकड़ जमीन आवंटित की है। कंपनी का मानना है कि गर्मियों के मौसम में शीतल पेय की मांग 4 से 5 गुना बढ़ जाती है। इसलिए प्लांट गर्मी आने से पहले तैयार हो जाएगा। इससे कारोबार के साथ रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। शहर के चारों तरफ औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए गए हैं। निवेश से इसका विस्तार हो रहा है।

शहर में होती है बड़ी खपत
कोल्ड ड्रिंक्स की खपत दिनोदिन बढ़ती जा रही है। युवाओं में इसका चलन बढ़ा है। एक अनुमान के अनुसार शहर में सीजन के समय प्रतिदिन 28 हजार पेटी से ज्यादा कोल्ड ड्रिंक्स की बिक्री होती है। वहीं 10 से 12 हजार पेटी फ्रूट जूस की रहती है। प्रदेश के अन्य शहरों को इसमें जोड़ दिया जाए तो प्रतिदिन डेढ़ करोड़ से ज्यादा पेटी कोल्ड ड्रिंक्स की बिक्री होती है।

मनेरी में जूस प्लांट
कोल्ड ड्रिंक्स के अलावा कुछ कंपनियां फ्रूट जूस तैयार करती है। मनेरी औद्योगिक क्षेत्र के फूड पार्क में एक इंडस्ट्री जूस बना रही है। अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में भी कई कंपनियां इस प्रकार के उत्पाद बनाती हैं। वजह सबसे सहज मात्रा में पानी यहां मिल जाता है।

शीतल पेय बनाने वाली अंतराष्ट्रीय कंपनी के प्लांट के लिए उमरिया-डुंंगरिया में 18 एकड़ भूमि आवंटित की गई है। यहां 200 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया जाएगा। हरगढ़ में भी कुछ बड़े उद्योग स्थापित होने जा रहे हैं।
सीएस धुर्वे, कार्यकारी संचालक एमपीआइडीसी, जबलपुर