राज्यपाल रामनरेश यादव ने बजट सत्र के अभिभाषण में विशेष पर्यटन क्षेत्रों की घोषणा की। उनमें भेड़ाघाट के साथ ही इंदिरा सागर, मांडू, चोरल, बाणसागर, गांधीसागर, खजुराहो, ओरछा, सांची, तवानगर, मड़ई, तामिया, सलकनपुर, चित्रकूट, पन्ना, महेश्वर, अमरकं टक, बाणसागर-गोविन्दगढ़ को शामिल किया है।