20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP: भेड़ाघाट समेत ये 18 जगह बनी बेस्ट टूरिस्ट प्लेस

खजुराहो, अमरकंटक की तरह विकास के लिए मिलेगा अलग से फंडइस क्षेत्र पर केन्द्र और राज्य सरकार का बढ़ेगा फोकस

2 min read
Google source verification

image

Prem Shankar Tiwari

Feb 24, 2016

जबलपुर। धुआंधार का सौंदर्य अब दुनिया के पर्यटन नक्शे पर नया मुकाम हासिल कर सकेगा। प्रदेश सरकार ने मंगलवार को सूची जारी कर भेड़ाघाट को विशेष पर्यटन क्षेत्र घोषित किया है। घोषणा के बाद यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर की पर्यटन सुविधाएं विकसित होने की संभावना जगी है। विकास के लिए अतिरिक्त बजट तो मिलेगा ही प्रमोशन पर केन्द्रीय व राज्य पर्यटन विकास निगम राशि खर्च करेंगे।

ये हुए शामिल
राज्यपाल रामनरेश यादव ने बजट सत्र के अभिभाषण में विशेष पर्यटन क्षेत्रों की घोषणा की। उनमें भेड़ाघाट के साथ ही इंदिरा सागर, मांडू, चोरल, बाणसागर, गांधीसागर, खजुराहो, ओरछा, सांची, तवानगर, मड़ई, तामिया, सलकनपुर, चित्रकूट, पन्ना, महेश्वर, अमरकं टक, बाणसागर-गोविन्दगढ़ को शामिल किया है।


जताया आभार
भेड़ाघाट को विशेष पर्यटन क्षेत्र में शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति राज्यमंत्री शरद जैन व महापौर स्वाति गोडबोले एमआईसी सदस्यों ने कृतज्ञता प्रकट की है। वहीं इस दिशा में किए गए प्रयासों के लिए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने राज्यमंत्री शरद जैन, सांसद राकेश सिंह के प्रति आभार जताया है। नगर पंचायत अध्यक्ष शैला जैन, पूर्व अध्यक्ष अनिल तिवारी, दिलीप राय का कहना है कि अब यहां पर्यटन के विकास की राह में आने वाली बाधाएं दूर होंगी।

khajuraho stones

भेड़ाघाट में अब तक ये स्थिति
सिर्फ नगर पंचायत मानकर दिया जाता था बजट
व्यू प्वाइंट्स का नहीं हो सका विकास
पर्यटन की स्तरीय सुविधाओं का अभाव
फीका रहता है नर्मदा महोत्सव
केन्द्र सरकार से नहीं मिलता बजट
प्रशासनिक अधिकारी भी करते हैं नजरअंदाज

अब ये होंगे बदलाव
विशेष पर्यटन क्षेत्र होने के कारण मिलेगा पर्याप्त बजट
केन्द्र व राज्य सरकार से मिलेगी मदद
केन्द्रीय व राज्य के पर्यटन विकास निगम व दोनों के पुरातत्व विभाग की संयुक्त टीम बनेगी
पर्यटन सुविधाओं का होगा विकास
पर्यटन व्यवसाय को मिलेगा बढ़ावा
पर्यटन सुविधाएं विकसित करने कारोबारियों को मिलेगी विशेष सब्सिडी
यूनेस्को की धरोहरों में शामिल कराने हो सकें गे प्रयास
केन्द्र सरकार से सीधे मिल सकेगा बजट
रात्रिकालीन नौका विहार के लिए भी विकसित हो सकेगा इंफ्रस्ट्रक्चर
धुआंधार व चौसठयोगिनी मंदिर का हो सकेगा बेहतर प्रमोशन
प्रशासनिक अधिकारियों का बढ़ेगा यहां फोकस
बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक आएंगे

ये भी पढ़ें

image