इसी तरह नहाने के लिए प्लेटफॉर्म मय फु ट ब्रिज, वीआईपी गेट से न्यू भेड़ाघाट मार्ग को जोडऩे के लिए सस्पेंशन ब्रिज के निर्माण का प्राकलन तैयार कराया जा रहा है। रैम्प निर्माण, लोवर रेस्टहाउस से पंचवटी तक लिफ्ट निर्माण, बंदरकूदनी से ग्वारी, स्वर्गद्वारी से एमपीटी मार्ग होते हुए चरगवां मार्ग का निर्माण। धुआंधार पुल के पास व्यू प्वाइंट, विजिटर पार्क का विकास, चौंसठ योगिनी मंदिर परिक्रमा पाथवे निर्माण का भी प्राकलन कराया जा रहा है।