24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Big Breaking News जल्द ही यहां से शुरू हो सकती हैं और भी ट्रेनें, करनी है यात्रा तो पढ़ें खबर

रेलवे बोर्ड के निर्देश के बाद शुरू होंगीं ट्रेने, राज्य सरकारों की भी सहमति जरूरी

2 min read
Google source verification
train_2.jpg

demo

जबलपुर, लॉक डाउन के बाद जबलपुर-दिल्ली-जबलपुर और जबलपुर-भोपाल-जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस शुरू की गई। दोनों ट्रेनों को शुरू हुए तीन दिन हो गया है। अब ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। इन ट्रेनों को भी स्पेशल ट्रेन के रूप में ही चलाया जा सकता है और रिजर्वेशन के बाद ही इनमें यात्रा कर सकेंगे।
रीवा रूट पर अधिक ट्रैफिक
जानकारी के अनुसार दिल्ली और भोपाल के बाद सबसे अधिक ट्रैफिक रीवा रूट पर रहता है। इसके चलते रीवा रूट पर ट्रेन शुरू करने की कवायद की जा रही है। इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना और मैहर से रोजाना हजारों लोग इस रूट की ट्रेनों में सफर करते हैं। इसमें छात्रों से लेकर व्यवसायी, नौकरीपेशा सभी शामिल हैं।
यह की जा रही तैयारियां
नई ट्रेनों का संचालन शुरू हो सके, इसके लिए विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर खड़े रैक और कोचों को वापस बुलाया जा रहा है। इसके अलावा आइसोलेशन कोचों को भी सामान्य कोचों में तब्दील किया जा रहा है। प्रथम चरण में 27 में से 15 आइसोलेशन कोच सामान्य कोचों में तब्दील किए जा रहे हैं।
श्रमिक स्पेशल के कम होते ही उम्मीद
रेलवे सूत्रों की माने तो रेलवे के अधिकतर रैक और कोचों का उपयोग श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में किया जा रहा है। श्रमिक स्पेशल ट्रेनें जैसे-जैसे कम होंगीं, वैसे-वैसे सभी रेल मंडलों में कोच और रैक पहुंचेंगें। जिसके बाद ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाएगा।

प्रत्येक ट्रेन में 90 मिनट पहले
इंटर सिटी एक्सप्रेस हो या फिर एक्सप्रेस। किसी भी ट्रेन में यात्रा करने के लिए यात्रियों को पहले टिकट लेना होगा। इतना ही नहीं आने वाले कुछ माहों तक प्रत्येक यात्री को 90 मिनिट पहले स्टेशन पहुंचना होगा, जहां उसकी स्क्रीनिंग के साथ ही बैग को सेनेटाइज किया जाएगा।
इसलिए इनकी उम्मीद अधिक
जानकारी के अनुसार रेलवे बोर्ड के साथ ही राज्य शासन को यह निर्धारित करना है कि ट्रेनों का संचालन किया जाना है या नहीं। चूंकि मप्र में किसी भी जिले में आने-जाने के लिए छूट मिल गई है, इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि राज्य शासन जल्द ही रेलवे से संपर्क कर इंटरसिटी और पैसेंजर ट्रेनों को चलाने की बात कह सकता है।
- वर्जन
ट्रेनों के संचालन की तैयारियां की जा रही हैं। रेलवे बोर्ड द्वारा जैसे ही दिशा निर्देश मिलेंगें, तो ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाएगा।
सीनियर डीसीएम, जबलपुर रेल मंडल