23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ा खुलासा : नाले के पानी से उगाई जा रही हैं सब्जियां

बड़ा खुलासा : नाले के पानी से उगाई जा रही हैं सब्जियां

2 min read
Google source verification
Vegetables farming

Vegetables farming

जबलपुर। शहर के विस्तार के साथ रैगवां गांव शहरी सीमा में आ गया है। इस जगह पर अभी भी खेती की जा रही है। कचनारी के खेतों में सब्जियां उगाई जा रही हैं। इसकी सिंचाई के लिए कुंआ या फिर नलकूप का इस्तेमाल नहीं हो रहा है बल्कि इसमें नाले के पानी को छोड़ा जा रहा है। जानकार कहते हैं कि नाले के पानी को खींचने के लिए यहां पम्प लगाया गया है, जिसका पानी सीेधे खेत में पहुंचाया जा रहा है।

अनदेखी : संक्रमण की आशंका, मोटर पम्प लगाकर खींच रहे पानी

पाटन बायपास रोड के रैगवां के कचनारी से गुजरने वाले ओमती नाले के किनारे खेतों में इसी के पानी से सिंचाई की जा रही है। नाले की मुंडेर पर पम्प लगाए हुए हैं, जिसके पाइप का एक सिरा नाले में डूबा हुआ है। जानकार कहते हैं कि सिंचाई के दौरान मोटर पम्प चालू करके पानी खींच रहे हैं, जो सीधे खेत में पहुंचाया जा रहा है। खेतों में सब्जियां लगाई गई हैं, जहां यह ओपन नालियों के जरिए सब्जियों की क्यारियों में पहुंच रहा है।

पानी के साथ पहुंच रही अशुद्धियां

जानकार कहते हैं कि नाले के पानी के साथ इसकी अशुद्धियां पहुंच रही है। इन अशुद्धियों की वजह से उग रही सब्जियों के संक्रमित होने की आशंका बनी हुई है। कृषि विभाग के मुताबिक सीवरेज के पानी में हैवी मेटल्स होते हैं। सब्जियों में पालक, गोभी आदि के पौधे इसे सोख लेते हैं। सब्जियों के जरिए लेड, क्रोमियम जैसे हानिकारक तत्व शरीर में जाकर कई बीमारियां पैदा कर देते हैं।

कच्ची सब्जी नुकसानदायक

जानकार कहते हैं कि सलाद के रूप में कई सब्जियों को खाया जाता है, जैसे टमाटर, हरी मिर्च, हरी प्याज, गाजर आदि शामिल हैं।ऐसे खेतों की कच्ची सब्जियां नुकसानदेह हो सकती है। यूथ का चाइनीज फूड पसंदीदा है, इसमें पत्तागोभी का इस्तेमाल अधिक होता है। इस फूड को तैयार करने में पत्तागोभी अधपकी परोसी जाती है, जो बीमारी का एक बड़ा कारण बन सकती है।

हड्डियां कमजोर पड़ने के साथ जॉन्डिस का खतरा
विक्टोरिया अस्पताल के डॉ. संदीप भगत के मुताबिक नाले के पानी में लेड होने से हड्डियां कमजोर पडऩे के साथ जॉन्डिस का खतरा बढ़ जाता है, आर्सेनिक लिवर के लिए स्लो पॉयजन जैसा साबित होता है। ऐसी सब्जियों में कई रोग जनक माइक्रोन्यूट्रिएंट की मात्रा शामिल हो सकती है। पानी में कास्टिक की अधिकता किडनी को प्रभावित कर सकती है। ऐसे पानी में हैवी मेटल होने से स्वास्थ्य को नुकसान पहुंच सकता है। नाले के पानी से उग रहीं सब्जी का उपयोग के दुष्परिणाम तत्काल सामने नहीं आते हैं, ये धीरे-धीरे बीमारी को जन्म देते हैं। लंबे समय तक सेवन करने से कैंसर की भी संभावना होती है। मौसम बदलने के साथ ही पेट दर्द, पीलिया आदि के मरीज सामने आए हैं। इसमें यूथ ज्यादा है। मरीजों से पूछताछ में फास्टफूड का ज्यादा इस्तेमाल किया जाना सामने आया है।

नाले के पानी की सिंचाई के मामले में कृषि और स्वास्थ्य विभाग से बातचीत की जाएगी ताकि इसका हल निकाला जा सके।

भूपेन्द्र सिंह, स्वस्थ्य अधिकारी, नगर निगम