
fire in forest latest update
जबलपुर. बरगी के कालादेही में सागौन और यूके लिप्टस के दस हजार पेड़ जलकर खाक हो गए। निजी प्लांटेशन में सोमवार दोपहर १ बजे से शाम ६ बजे तक २ एकड़ के लगभग में लगे हजारों पेड़ों को आग ने चपेट में ले लिया। फर्म के संचालक कं सोरा पाटन निवासी हरिशंकर साहू ने विद्युत विभाग के बरगी स्थित पावर हाउस के फोन नंबर सूचित कर दमकल की गाड़ी भेजने कहा तो जवाब मिला दमकल की ३० साल पुरानी गाडि़यां कं डम हो गई हैं। नगर निगम के दमकल विभाग को सूचित किया जाए। इसके बाद प्लांटेशन के संचालक ने नगर निगम के दमकल विभाग में फोन लगाया तो कहा गया की निगम के संसाधन पहले शहर के लिए हैं। शहर में ही कई जगह आग लगी है, इसके कारण दमकल के वाहन बरगी नहीं भेजे जा सकते हैं।
about-
बरगी के पास की घटना : सूचना के बावजूद आग बुझाने नहीं पहुंचा अमला
कालादेही में भड़की आग, सागौन-यूकेलिप्टस के 10 हजार पेड़ जले
नर्मदा के दोनों तट पर ५ किमी दूर तक पौधरोपण के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अभियान चलाया था। सरकारी और निजी जमीनों पर भी २ जुलाई को लाखों की संख्या में पौधे लगाए गए थे। इसके बावजूद कोई भी सरकारी महकमा आग बुझाने के लिए आगे नहीं आया।
एेसे चला घटनाक्रम
- एक बजे आग लगी तो फायर ब्रिगेड १०१ नं. पर सूचना दी गई
- जवाब मिला-बरगी में पावर हाउस से बात करो
- वहां फोन लगाया तो जवाब मिला की ३० साल पुरानी गाड़ी हैं वहां नहीं पहुंच पाएंगी।
- फिर नगर निगम फायर ब्रिगेड को फोन लगाया तो जवाब मिला की शहर में ही कई जगह आग लगी है।
- इसके बाद १०० नम्बर पुलिस कं ट्रोल रूम को सूचना दी गई तो कहा गया की आग नरवाई में लगी होगी
- फिर कहा निगम के संसाधन पहले शहर के लिए है। ठ्ठ इसके बाद राजस्व विभाग को सूचना दी।
बरगी के कालादेही में नरवाई में आग लगने की सूचना पुलिस कं ट्रोल रूम से मिली थी, लेकिन उस दौरान दमकल का कोई भी वाहन उपलब्ध नहीं होने के कारण वहां नहीं भेजा जा सका।
- संदीप जायसवाल, फायर ब्रिगेड प्रभारी
१२ एकड़ में सागौन व यूके लिप्टस के ६० हजार के लगभग पेड़ लगे थे। आग लगने से उनमें से २ एकड़ में लगे लगभग १० हजार पेड़ जल गए। आग बुझाने कोई नहीं पहुंचा।
- डॉ हरिशंकर साहू, प्लांटेशन, संचालक
पावर हाउस की दमकल की गाडि़यां ३० साल पुरानी हैं, उनका उपयोग केवल पावर हाउस के लिए किया जा सकता है।
- पीसी मिश्रा, अधीक्षण यंत्री, पावर हाउस बरगी
Published on:
08 May 2018 03:32 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
