
campus recruitment drive
जबलपुर. सूबे के युवा बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। उनके लिए शुरू हो रहा है प्लेसमेंट और कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राईव जो 18 फरवरी तक चलेगा। यह ड्राइव उद्योग भवन कटंगा में आयोजित होने जा रहा है। इसके तहत रामपुर स्थित सीआईआई मॉडल करिअर सेंटर में 10 फरवरी को कंपनियों के प्रतिनिधि पात्र बेरोजगारों का चयन करेंगे।
जिला प्रशासन के निर्देश पर जिला रोजगार कार्यालय उद्योग भवन कंटगा में आठ से 18 फरवरी तक प्रात: 11 से शाम चार बजे तक कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राईव का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान बैंकिंग, इंश्योरेंस, सेल्स मार्केटिंग, एग्रीकल्चर, ऑटोमोबाईल, सिक्युरिटी, टेक्सटाईल्स, बीपीओ आदि निजी क्षेत्र की कंपनियां साक्षात्कार के द्वारा आवेदकों का चयन करेंगी जिन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। इस दौरान 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक, आइटीआइ उत्तीर्ण 18 से 30 वर्ष के आवेदक शामिल हो सकेंगे।
बताया जा रहा है कि प्रदेश सरकार के आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश अभियान के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर शक्ति भवन रामपुर के तरंग ऑडिटोरियम के सामने स्थित सीआइआइ मॉडल करिअर सेंटर में 10 फरवरी को प्रात: 10 बजे से सायं 4 बजे तक प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है।
प्लेसमेंट ड्राइव में निजी क्षेत्र के विभिन्न सेक्टर्स के नियोजक, विभिन्न रोजगार अवसरों उपलब्ध कराएंगे। सीआईआई मॉडल करिअर सेंटर संचालन ने कहा कि 18 से 30 वर्ष तक की आयु के 10वीं, 12वीं, स्नातक, आइटीआइ डिप्लोमा उत्तीर्ण युवा अवसर का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
इस ड्राइव में आने वाले अभ्यर्थियों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। इसके तहत अभ्यर्थियों के लिए मास्क व देह की दूरी का पालन करना अनिवार्य होगा। सेनेटाइजर साथ लाना होगा।
Published on:
08 Feb 2021 02:30 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
