13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OMG: टूटी हुई रेल पटरी पर धड़धड़ाते आ गई गोंडवाना एक्सप्रेस, चौंका देगा वीडियो

बीना-कटनी रेलखंड पर हरदुआ और मझगवां रेलवे स्टेशन के बीच का घटनाक्रम

2 min read
Google source verification
big train accident will be saved

big train accident will be saved

कटनी। बीना-कटनी रेलखंड के डाउन ट्रैक पर हरदुआ और मझगवां रेलवे स्टेशन की बीच रविवार को हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर गोंडवाना एक्सप्रेस हादसे का शिकार होते बच गई। पूरी ट्रेन टूटी हुई पटरी से गुजर गई। हालांकि एक ग्रामीण युवक की सजगता से बड़ा हादसा टल गया। यदि युवक रेल ड्राइवर को अपने गमछे से संकेत नहीं देता तो बड़ी घटना हो सकती थी।

बताया गया है कि रविवार को गाड़ी संख्या 12182 निजामुद्दीन-जबलपुर गोंडवाना एक्सप्रेस तेज रफ्तार से दिल्ली से जबलपुर की ओर आ रही थी। इसी दौरान सुबह करीब 7.45 बजे वहां मौजूद चिनहटा ग्राम निवासी युवक गणेश प्रसाद चौबे की नजर टूटे हुए ट्रैक पर पड़ी। हादसे की आशंका भांपकर उन्होंने लकड़ी में अपना गमछा बांधा और दौड़ते हुए रेल ड्राइवर को सचेत किया। रेल ड्राइवर आरके पांडे, युवक के संकेत को समझ गए लेकिन ट्रेन की रफ्तार काफी तेज थी। उन्होंने धीरे-धीरे ब्रेक लगाकर ट्रेन को नियंत्रित किया। ट्रेन धीमी हो गई और धीमी गति से ही ट्रेन उस टूटे हुए टै्रक से गुजरने के बाद खड़ी हो गई।

युवक से हुई पूछताछ
गाड़ी रुकते ही ड्राइवर पांडे ने और गार्ड केसी मानेश्वर को युवक द्वारा ट्रेन रोकने के प्रयास करने की जानकारी दी। गार्ड मानेश्वर ने गणेश प्रसाद से पूछताछ की। गणेश ने टूटे हुए ट्रैक से उन्हें अवगत कराया। इसके बाद गार्ड ने मझगवां स्टेशन मास्टर सहित अन्य अफसरों को घटनाक्रम की जानकारी दी और ट्रेन को कटनी के लिए रवाना किया। इस दौरान ट्रेन करीब 10 मिनट तक मौके पर ही खड़ी रही। कुछ यात्री भी नीचे उतर आए और ग्रामीण युवक गणेश प्रसाद की सराहना करते हुए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया। बताया गया है कि यदि युवक गमछे से ड्राइवर को संकेत देकर टे्रन नहीं रुकवाता तो बड़ा हादसा भी हो सकता था।

अधिकारी पहुंचे हुआ सुधार
टै्रक फैक्चर होने की जानकारी मिलते ही रेलवे के आला-अधिकारी व आरपीएफ के अफसर मौके पर पहुंच गए। ट्रैक को दुरस्त कराया गया। हालांकि सुधार कार्य से ट्रेनों के परिचालन पर असर नहीं पड़ा। सेक्शन पीडब्लूआई पंकज कुमार ने स्वीकार कि बदलते मौसम में कारण हल्का फैक्चर हुआ था। जिसमें सुधारकार्य करवा दिया गया है।