29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BIG UPDATE : भाजपा नेता के दफ्तर में युवती को गोली लगने का मामला

- गोली लगने से घायल हुई युवती की हालत नाजुक- CCTV फुटेज लेकर भागा भाजपा पुलिस की गिरफ्त से बाहर- पुलिस की जांच में अवैध पाई गई पिस्टल

2 min read
Google source verification
jabalpur.jpg

जबलपुर. जबलपुर में युवा भाजपा नेता के दफ्तर में युवती को गोली लगने के मामले में पुलिस के हाथ अभी तक भाजपा नेता तक नहीं पहुंच पाए हैं। वहीं दूसरी तरफ घायल युवती अस्पताल में मौत से जिंदगी की जंग लड़ रही है और उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। बता दें कि बीती रात भाजपा नेता के दफ्तर में युवती को भाजपा नेता की पिस्टल से गोली लगी थी। वारदात के बाद से भाजपा नेता दफ्तर के सभी CCTV फुटेज लेकर फरार हो गया है लेकिन पुलिस अभी तक उसे तलाश नहीं पाई है।

भाजपा नेता के दफ्तर में युवती को लगी गोली
मामला शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात का है जब जबलपुर के संजीवनी नगर इलाके के धनवंतरी नगर में रहने वाले भाजपा नेता प्रियांश विश्वकर्मा के दफ्तर में एक युवती जिसका कि नाम देविका ठाकुर सामने आया है गोली लगने से घायल हो गई थी। देविका को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालत नाजुक होने के कारण अभी तक देविका के बयान नहीं हो पाए हैं। वहीं दूसरी तरफ प्रियांशु वारदात के बाद से पिस्टल और दफ्तर के सीसीटीवी फुटेज लेकर फरार है।

यह भी पढ़ें- Video : बुजुर्ग ने जेसीबी ड्राइवर पर चलाई गोली, जान बचाकर भागा राजस्व अमला

लंबे समय से थी दोनों में दोस्ती
शुरुआती तफ्तीश में पता चला है कि एमबीए स्टूडेंट देविका और प्रियांश के बीच लंबे समय से दोस्ती थी। शुक्रवार की शाम प्रियांश ने देविका को मिलने के लिए अपने दफ्तर में बुलाया था। देविका के परिजन का कहना है कि उन्हें प्रियांश और देविका के बीच दोस्ती की जानकारी थी। प्रियांश ने ही देविका को मिलने के लिए बुलाया था, परिजन का आरोप है कि प्रियांश ने ही विवाद के बाद देविका को गोली मारी है और भाग गया है।

पुलिस की जांच में अवैध पाई गई पिस्टल
मामले की जांच में जुटी पुलिस घंटों बाद भी अभी तक प्रियांश को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। जांच में ये पता चला है कि जिस पिस्टल से युवती देविका को गोली लगी है वो अवैध है। बताया जा रहा है कि प्रियांश विश्वकर्मा भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के संपर्क में था और कंस्ट्रक्शन बिजनेस के साथ समाज सेवा के कार्य करता था। नरसिंहपुर से भाजपा विधायक जालम सिंह पटेल के दिवंगत बेटे मोनू पटेल का करीबी था।

देखें वीडियो- महिला ने बीच रोड पर उड़ाए 500-500 के नोट

Story Loader