
नए साल में Bird Flu की दस्तक, कौवों से फैल रहा है H5N8 एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस
जबलपुर। प्रदेश में हो रही कौओं की मृत्यु पर प्रभावी नियंत्रण लगाने के लिये अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रदेश के सभी जिलों को सतर्क रहने तथा किसी भी प्रकार की परिस्थिति में कौओं और पक्षियों की मृत्यु की सूचना पर तत्काल रोग नियंत्रण के लिये भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। पोल्ट्री एवं पोल्ट्री उत्पाद बाजार, फार्म, जलाशयों एवं प्रवासी पक्षियों पर विशेष निगरानी रखते हुए प्रवासी पक्षियों के नमूने एकत्र कर भोपाल लैब को भेजने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए गए हैं। प्रदेश में 23 दिसम्बर से 3 जनवरी, तक इंदौर में 142, मंदसौर में 100, आगर-मालवा में 112, खरगोन जिले में 13, सीहोर में 9 कौओं की मृत्यु हुई है। कौओं में पाया जाने वाला वायरस एच-5, एन-8 अभी तक मुर्गियों में नहीं मिला है।
पक्षियों पर नजर रखें, तुरंत दे सूचना
लोगों को आगाह किया है कि यदि पक्षियों की आँख, गर्दन और सिर के आसपास सूजन है, आंखों से रिसाव हो रहा है, कलगी और टांगों में नीलापन आ रहा है, पंख गिरने, अंडे देने मे कमी, मृत्यु दर बढ़े तो सतर्क हो जायें। इसे कदापि छुपाएं नहीं, वरना यह परिवार के स्वास्थ्य के लिये नुकसानदायक हो सकता है। पक्षियों की मृत्यु की सूचना तत्काल स्थानीय पशु चिकित्सा संस्था या पशु चिकित्सा अधिकारी को दें।
वेटरनरी विवि भी अलर्ट मोड पर
वेटरनरी विवि भी अलर्ट मोड पर आ गया है। अस्पताल प्रबंधन ने पशु चिकित्सा अस्पताल में आने वाले लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहा है। साथ ही यदि कोई जानकारी मिलती है तो संबंधित विभाग को अवगत कराने के लिए कहा है। इस संबंध में अधिष्ठाता डॉ.राजेश शर्मा कहते हैं कि विवि भी अपने स्तर पर नजर रखे हुए है। यहां आने वालों को भी हम जानकारी दे रहे हैं।
Published on:
04 Jan 2021 09:39 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
