
जबलपुर। करोड़ों रुपए की चल अचल संपत्ति के मामले में आरोपी द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया चेयरमैन रहे बिशप पीसी सिंह ( Bishop PC Singh ) की अभी तक ईओडब्ल्यू द्वारा जांच जारी है। वहीं चर्च लैंड स्केम और मिशनरी शैक्षिणक संस्थानों की करोड़ों की राशि ( amount of school ) का गोलमाल करने के आरोपी बिशप पीसी सिंह ( Bishop PC Singh ) के घर छापे में 8 लग्जरी गाड़ियों ( vehicles worth 1.5 crores ) का पता चला था।
ईओडब्ल्यू जांच में 5 गाड़ियां ( vehicles worth 1.5 crores ) स्कूलों की राशि से खरीदने का खुलासा हुआ हैं। जिसकी कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपए ( vehicles worth 1.5 crores ) बताई जा रही है। सभी गाड़ियों को जब्त कर लिया गया है। EOW बिशप ( Bishop PC Singh ) से जुड़े दस्तावेजों को अभी भी खंगालता ही जा रहा है।
जैसे कोई ट्रेवल एजेंसी हो
बिशप पीसी सिंह ( Bishop PC Singh ) के बंगले में महंगी जिन लग्जरी गाड़ियों की लाइन लगी रहती है, उसमें से कई गाडियां स्कूलों की राशि से खरीदी गई। आरोप है कि महंगी गाड़ियों ( vehicles worth 1.5 crores ) का शौक़ीन बिशप हमेशा लग्जरी लाइफ के सपनों को पूरा करता रहा। उसकी इन गाड़ियों को देखकर ऐसे लगता था जैसे कोई ट्रेवल एजेंसी हो। इसी चमक दमक के सहारे बिशप से कई प्रभावशाली लोग भी जुड़ते गए।
राशि अन्य संस्थाओं में ट्रांसफर करवाकर खरीदी गाडियां
बिशप ( Bishop PC Singh ) की हर गड़बड़ी को बेनकाब करने में जुटी EOW की जांच टीम ने एक और बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि बिशप से संबंधित जिन दस्तावेजों की जांच की जा रही है, उसमें पता चला कि लग्जरी गाड़ियों को खरीदने में स्कूलों की राशि ( amount of school ) का इस्तेमाल किया गया। मिशनरी स्कूलों की राशि पहले अन्य संस्थाओं में ट्रांसफर करवाई जाती थी। फिर उस ट्रांसफर राशि का उपयोग बिशप की फैमली अपनी निजी खरीदारी में करती आई। आठ में से 5 गाडियां ( vehicles worth 1.5 crores ) ऐसी ही रकम से खरीदना पाई गईं।
EOW में जब्त 5 गाड़ियों की कीमत डेढ़ करोड़
जांच टीम ने दस्तावेजों की पड़ताल के आधार पर जिन पांच गाड़ियों को जब्त किया, उसकी कीमत डेढ़ करोड़ रुपए बताई जा रही है। जिसमें ट्रेवलर, डिस्कवरी जैसी महंगी गाडियां भी शामिल है।
इन गाड़ियों में Land Rover Discovery, Toyota Innova, Ford Endeavour, Force Traveler, Mahindra TUV ( vehicles worth 1.5 crores ) शामिल हैं।
घर से बरामद हुई थी करोड़ों की नकदी, ज्वैलरी
सितंबर 2022 में ही पीसी सिंह ( Bishop PC Singh ) के जबलपुर स्थित बंगले में पड़े छापे में करोड़ों की नकदी, विदेशी मुद्रा और गोल्ड ज्वैलरी बरामद हुई थी। इतना कैश था कि नकदी गिनने के लिए जांच टीम को मशीन तक बुलाना पड़ी थी। इसके अलावा शहर के अलग-अलग इलाकों में करोड़ों की बेशकीमती जमीनों के दस्तावेज भी मिले थे।
कई जगह जमीने भी शैक्षणिक संस्थाओं की कमाई से खरीदी
इस कार्रवाई के दौरान बिशप और उसके रिश्तेदारों, खास लोगों के नाम बेशकीमती जमीनों के दस्तावेज भी बरामद हुए थे। साथ ही स्कूलों के नाम ( amount of school ) खरीदी गई जमीनों को पीसी सिंह ( Bishop PC Singh ) ने बैंक और वेयरहॉउस को किराए पर दे दिया। इसके प्रमाण भी जांच टीम ने बरामद किए थे। साथ ही धार्मिक संस्थाओं के नाम कितनी जमीने रही और वर्तमान में उनकी क्या स्थिति है, इस बारे में पड़ताल जारी है। आशंका है कि उन जमीनों में से भी कुछ बेशकीमती जमीन इसने बेच दी। जिसकी किसी को कानों कान खबर नहीं लगी। हालांकि इसकी हकीकत जांच पूरी होने के बाद ही सामने आएगी।
Published on:
08 Oct 2022 06:44 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
