31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा के पूर्व महापौर को कोरोना अस्पताल में भर्ती, उद्योग विभाग के जेडी की मौत

भाजपा के पूर्व महापौर को कोरोना अस्पताल में भर्ती, उद्योग विभाग के जेडी की मौत  

2 min read
Google source verification
Corona virus

Corona virus

जबलपुर। कोरोना का भय अब लोगों में दिखाई नहीं दे रहा है, जिससे लापरवाह लोग बिना सोचे समझे घूम रहे हैं, परिणाम स्वरूप शहर में हर दिन एक सैकड़ा से अधिक कोरोना पॉजिटिव सामने आ रहे हैं। वहीं लगातार इससे मौतें भी हो रही हैं। जनता ने शासकीय नियमों क दरकिनार कर दिया है। शहर में कोरोना से बुधवार को दो व्यक्तियों की मौत हुई। 114 नए पॉजिटिव केस मिले। संक्रमितों में एक पूर्व महापौर भी शामिल हैं। नए पॉजिटिव केस मिलाकर जिले में अभी तक 4452 व्यक्ति संक्रमित हो चुके हैं। बुधवार को 103 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए गए। इसे मिलाकर अभी तक 3359 व्यक्ति कोरोना को मात दे चुके हैं। दो संक्रमितों के दम तोडऩे के साथ कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा बढकऱ 87 हो गया है। एक्टिव केस 1006 हैं।


जबलपुर : कोरोना से दो की मौत, पूर्व महापौर सहित 114 नए संक्रमित मिले
जिले में पॉजिटिव केस 4452 हुए

कोरोना से उद्योग विभाग के जेडी की मौत
परिजनों का आरोप निजी अस्पताल ने रिपोर्ट पॉजिटिव होने के बाद भगाया
उद्योग विभाग के संयुक्त संचालक आरसी कुरील की बुधवार को कोरोना से मौत हो गई। कुरील की मौत पर परिजनों ने निजी अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतक आरसी कुरील की पत्नी का आरोप है कि रिपोर्ट आने के बाद विजय नगर स्थित शैल्बी हॉस्पिटल प्रबंधन ने उनसे दोयम दर्जे का व्यवहार किया। अस्पताल से बाहर एम्बुलेंस में डाल दिया। लगभग दो घंटे तक वे एम्बुलेंस में ही पड़े रहे। बाद में परिजन तीन निजी अस्पताल गए। जहां पलंग खाली नहीं होने की बात कही गई। बाद में परिजन उन्हें मेडिकल लेकर गए। जहां वेंटीलेटर में उन्हें रखा गया। इस बीच उनकी मौत हो गई। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने इस मामले जांच के निर्देश दिए हैं।

Story Loader